Bhuvan Bam का नाम आज दुनियाभर में मशहूर हैं. यूट्यूब पर अपने BB Ki Vines चैनल से मशहूर भुवन बाम पहली बार की सैेंडअप कॉमेडी. जिसमें उन्होंने बताया अपनी कमाई का सच. साथ ही उन्होंने बताया की कैसे पहले उनके मशहूर होने से पहले उनके पिता के दोस्त उनके पिता को ताने देते थे और वही मशहूर होने के बाद शादी का प्रपोजल भेजने लगे.