रानू मंडल के बाद अब एक और शख्स का गाना जमकर वायरल हो रहा है. आपने अनोखे अंदाज़ में लोगों को अपना सामान बेचते देखा ही होगा, हम यहां ऐसे ही एक शख्स की बात कर रहे हैं जो साइकिल पर बादाम लेकर गली गली बेचने निकलता है और अपने अनोखे अंदाज़ में गाकर बादाम बेचता है. उसका गाने का अंदाज़ इतना गज़ब है कि उसका गाना आपकी भी जुबां पर चढ़ जाएगा. लोगों ने अब Bhuban Badyakar के 'Kacha Badam' गाने को जबरदस्त वायरल कर दिया है और कुछ ने तो इस पर म्यूजिक और memes डाल कर रीमिक्स भी कर दिया जो अब और भी मज़ेदार और फनी दिख रहा है. आप भी सुने Bhuban Badyakar का ये ओरिजिनल गाना जिसमें गाकर वो बादाम के फायदे गिनाते नज़र आ रहे हैं. देखिए वीडियो.