Amitabh Bachchan News: Bollywood के मेगास्टार Amitabh Bachchan के लग्जरी बंगले अक्सर चर्चा में रहते हैं. 'प्रतीक्षा', 'जलसा' के अलावा Big B के पास कई घर हैं. उनमे से एक बंगला South Delhi में स्थित गुलमोहर पार्क इलाके में भी है. जिसमें उनके माता पिता भी रहते थे. लेकिन Amitabh Bachchan ने इस घर को बड़ी कीमत में बेच दिया है. इस बंगले का नाम 'सोपान' है, जिसे Amitabh Bachchan ने 23 करोड़ रुपये बेच दिया. वीडियो देखें.