लो जी राजकुमार राव और भूमि पेडनेकर स्टारर फिल्म का 'बधाई दो' का टाइटल ट्रैक रिलीज हो गया है. राजकुमार राव और भूमि की अपकमिंग फिल्म की कहानी लैवेंडर मैरिज पर है. इसलिये ट्रेलर रिलीज होते ही हिट हो गया था. कुछ ऐसा ही सीन फिल्म के टाइटल ट्रैक के साथ भी है. रिलीज होते ही 'बधाई दो' का टाइटल ट्रैक लोगों की जुबान पर चढ़ने लगा है. गाने को नकाश अजीज ने अपनी आवाज दी है. वहीं म्यूजिक निष्क बागची का है. म्यूजिक वीडियो में राजकुमार राव और भूमि देसी अंदाज में ठुमके लगाते दिख रहे हैं.