दुनिया का सबसे छोटा रेस्तरां, जहां एक डिनर की कीमत 45 हजार..महीनों पहले होती है बुकिंग

इस रेस्तरां में एक टेबल और दो कुर्सियां हैं, यहां लोग कैंडल लाइट डिनर करते हुए फायर शो देख सकते हैं. वेटर को ऑर्डर देने के लिए बुलाने के लिए भी यहां चांदी की घंटी बजाने की सुविधा है.

Advertisement
दुनिया का सबसे छोटा दुनिया का सबसे छोटा

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 जून 2025,
  • अपडेटेड 4:40 PM IST

खाने के शौकीन लोग एक से एक आलीशान रेस्टोरेंट्स में जाते हैं, लेकिन एक ऐसा अनोखा रेस्टोरेंट भी है, जहां एक समय में सिर्फ़ दो लोग ही खाना खा सकते हैं. फिर भी, यहां खाने के लिए लोग बेताब रहते हैं और महीनों पहले से फोन पर बुकिंग कराते हैं. यह रेस्टोरेंट इटली के एक छोटे से गांव वकानी में स्थित है, जो रोम के पास है, और इसका नाम है 'सोलो पर ड्यू 'Solo Per Due'.

Advertisement

क्या है 'Solo Per Due' की खासियत?

इस रेस्तरां में सिर्फ एक टेबल और दो कुर्सियां हैं, यहां लोग कैंडल लाइट डिनर करते हुए फायर शो देख सकते हैं. वेटर को ऑर्डर देने के लिए बुलाने के लिए भी यहां चांदी की घंटी बजाने की सुविधा है. CNN ट्रैवल की रिपोर्ट के मुताबिक यहां डिनर की कीमत 537 डॉलर यानी भारतीय करेंसी में 45 हजार रुपये है. डिनर के अलावा अगर आप वाइन या शैंपेन ऑर्डर करेंगे तो उसके लिए अलग से चार्ज देना होगा. 

यह भी पढ़ें: दिल के लिए रेड वाइन से भी बेहतर हैं ये 5 फूड्स! रोज खाने से मिलेंगे जबरदस्त फायदे

10 दिन पहले खाने का मेन्यू होता है तय

ये रेस्तरां एक पुराने पत्थर के घर में है, जिसका एरिया 500 वर्ग फुट से भी कम है. इसके पास रोम के खंडहर हैं, जिसे आप यहां डिनर करते हुए देख सकते हैं. यहां बुकिंग के लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ता है, जिसके लिए आपको काफी पहले से फोन पर बुकिंग करानी होती है. यहां तक की वहां जाने के 10 दिन पहले ही खाने का मेन्यू वहां का डेकोरेशन और वाइन सबकुछ पहले से ही तय करना होता है.   

Advertisement

इस रेस्तरां के मालिक रेमो डी क्लाउडियो अपनी पत्नी के साथ मिलकर 33 सालों से इसे चला रहे हैं. इस रेस्तरां की शुरुआत रेमो में गुस्से में की थी. रेमो जब अपने बेटे के साथ किसी रेस्टोरेंट में जाते थे, तब उन्हें कोने की सीट मिलती थी, जो उन्हें पसंद नहीं आती थी, इसलिए गुस्से में उन्होंने सिर्फ दो लोगों के लिए एक रेस्टोरेंट बनाने का फैसला किया और उनका ये आइडिया लोगों को काफी पसंद आया.  

यह भी पढ़ें: 10 हजार खर्च करो, 30 लाख की लाइफ जी लो! घूमने के लिए परफेक्ट है ये देश

---- समाप्त ----

TOPICS:
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement