Advertisement

सैर सपाटा

सस्ते में घूमें बर्फ, झील और पहाड़, नए साल की 'सुपर बजट' ट्रिप ऐसे करें प्लान

aajtak.in
  • नई दिल्ली ,
  • 08 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 3:50 PM IST
  • 1/5

दिसंबर का महीना आते ही ठंड का मजा, छुट्टियों की प्लानिंग और घूमने का उत्साह अपने चरम पर होता है. सालभर की भागदौड़ और जिम्मेदारियों के बीच, कहीं घूम आना सिर्फ एक शौक नहीं, बल्कि खुद को तरोताजा करने का एक शानदार तरीका बन जाता है. लेकिन, घूमने की बात आते ही सबसे बड़ा सवाल आता है बजट का. दरअसल, ज्यादातर लोग सोचते हैं कि पॉपुलर ट्रैवल सीजन, जैसे दिसंबर में, 25 से 30 हजार रुपये से कम में ट्रिप हो ही नहीं सकती. हालांकि, यह जरूरी नहीं है. क्योंकि अगर थोड़ी सी समझदारी से प्लानिंग की जाए, तो सिर्फ ₹12,000 के बजट में भी आपकी ट्रिप शानदार हो सकती है. चलिए जानते हैं उन जगहों के बारे में, जहां सिर्फ कम बजट में भी बर्फ, झील और सुकून आपका इंतजार कर रहे हैं.

Photo: PTI
 

  • 2/5

कसोल, हिमाचल प्रदेश 

कसोल हिमाचल का एक बेहद खूबसूरत, लेकिन छोटा हिल स्टेशन है. दिसंबर में यह जगह बर्फीले नजारों और शांत माहौल के लिए मशहूर है, जहां बड़े शहरों वाली भीड़-भाड़ बिल्कुल नहीं मिलती. नदी किनारे ठंडी हवा का एहसास आपकी ट्रिप को यादगार बना देगा. कम बजट में घूमने के लिए, नाइट बस (₹700-₹1200) से सफर करें, जिससे होटल का एक दिन का किराया बचेगा. जबकि रहने के लिए महंगे होटल की जगह गेस्ट हाउस या होमस्टे (₹500-₹800) चुनें. खाने के लिए, लोकल ढाबों या स्टॉल्स का सहारा लें ताकि खर्च कम हो और स्वाद भी अच्छा मिले.

Photo: Pixabay
 

  • 3/5

ऋषिकेश, उत्तराखंड

अगर आप एडवेंचर, प्रकृति और सुकून तीनों का मजा एक साथ लेना चाहती हैं, तो ऋषिकेश आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प है. क्योंकि यहां का माहौल बहुत ही सकारात्मक लगता है. गंगा घाट पर बैठना, शाम की आरती देखना और नदी किनारे शांति में समय बिताना इस ट्रिप का सबसे यादगार हिस्सा बन जाता है. खास बात यह है कि दिल्ली से ऋषिकेश तक सीधी बसें मिल जाती हैं, जिनका किराया लगभग 400 से 900 रुपये के बीच होता है. यहां होटल आसानी से 800 से 900 रुपये प्रति दिन में मिल जाते हैं और खाना भी महंगा नहीं पड़ता. यहां की ट्रिप आप 7 से 8 हजार रुपये में कर सकते हैं. 

Photo: PTI
 

Advertisement
  • 4/5

नैनीताल, उत्तराखंड

नैनीताल, अपनी शांत झीलों और बर्फीली हवाओं के कारण कपल्स के बीच एक बेहद लोकप्रिय और किफायती हिल स्टेशन है, जिसकी सुंदरता दिसंबर में चरम पर होती है. दिल्ली से, हल्द्वानी या काठगोदाम तक बस से यात्रा करना सबसे किफायती विकल्प है, जिसका किराया लगभग 800 से 1000 प्रति व्यक्ति पड़ता है. काठगोदाम से नैनीताल के लिए लोकल टैक्सी या बस आसानी से मिल जाती है. खर्च को नियंत्रित करने के लिए, बोटिंग जैसी महंगी गतिविधियों से बचें और ठंडी हवा का आनंद लेते हुए, झीलों के किनारे टहलने और पहाड़ों के खूबसूरत नज़ारों पर ध्यान दें. रहने के लिए, बजट-फ्रेंडली गेस्ट हाउस और होमस्टे ₹800 से ₹2,000 प्रतिदिन में मिल जाते हैं, खासकर अगर आप नैनी झील से थोड़ी दूरी पर रुकते हैं. खाने का खर्च भी लोकल ढाबों और थैलियों से खाने पर आसानी से ₹500 से ₹1,000 प्रति व्यक्ति, प्रतिदिन के भीतर रखा जा सकता है, जिससे आपकी पूरी यात्रा बजट में और यादगार बन सकेगी.

Photo: Pexels
 

  • 5/5

मसूरी, उत्तराखंड

मसूरी देवदार के घने जंगलों और बहते झरनों के बीच बसा एक खूबसूरत हिल स्टेशन है, जो दिल्ली और आसपास के शहरों में रहने वालों के लिए सबसे अच्छा वीकेंड डेस्टिनेशन माना जाता है. यहां आने के लिए आपको पहले देहरादून पहुंचना होता है, जहां तक उत्तराखंड रोडवेज की नॉन-AC बसें सिर्फ तीन से साढ़े तीन सौ रुपये में मिल जाती हैं. मसूरी में ठहरने के लिए किफायती विकल्प भी आसानी से मिल जाते हैं.  दो लोग अगर घूमने आए हों, तो 2  से 3 हजार रुपये प्रति रात में अच्छे होटल मिल जाते हैं. दोस्तों का ग्रुप हो, तो हॉस्टल बेहतर रहते हैं, जहां चार से पांच सौ रुपये में एक बेड मिल जाता है. 

Photo: Pexels

Advertisement

लेटेस्ट फोटो

Advertisement