दिल्ली मेट्रो रेल की तर्ज पर देश के कई शहरों में मेट्रो का जाल बिछाया जा रहा है. ऐसे में मेट्रो सुरक्षा को और पुख्ता करने के प्रयास किए जा रहे हैं. शहरी विकास मंत्रालय नया बिल पेश करने जा रहा है जिसमें मेट्रो यात्रा के दौरान पालन किए जाने वाले नियमों को और सख्त किया जाएगा.
जुर्माना और सजा के प्रावधानों को कड़ाई से लागू करने की तैयारी चल रही है. मेट्रो में अपने साथ किसी आपत्तिजनक सामान को ले जाने पर दो सौ रुपए का जुर्माना लगता था जिसे बढ़ाकर अब 5000 रुपए करने की तैयारी हो रही है. वहीं शराब पीकर यात्रा करने पर लगने वाला जुर्माना भी बढ़ाकर पांच हजार करने की सिफारिश की गई है.