क्या एक पिज्जा पाकिस्तान की सरकार के लिए खतरे की घंटी बन सकता है? क्या एक पिज्जा इतनी अहमियत रखता है कि वो इमरान खान की सरकार को गिरा दे? सुनकर यकीन करना बहुत मुश्किल होगा लेकिन पिज्जा नाम का ये शब्द पाकिस्तान के वजीर-ए-आजम को बहुत परेशान कर रहा है. ये पिज्जा है उनके खासमखास आसिम सलीम बाजवा का और यही पिज्जा पाकिस्तान की राजनीति में इस वक्त भूचाल ला रहा है. हालात ये हो गए कि इमरान ने आसिम सलीम बाजवा से विशेष सलाहाकार के पद से इस्तीफा भी ले लिया लेकिन लोगों को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा है.
Over the past few weeks, the heat on Pakistan's multi-faceted Lt-Gen (retd) Asim Saleem Bajwa has turned up following the revelation of his hidden multi-million dollar pizza delivery business in the US. This after the retired general declared 'no assets or business outside Pakistan' in his official declaration form to the Imran cabinet in June. Watch the video.