तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ अब किसानों का श्वेत आंदोलन शुरू हो चुका है. किसानों के एक वर्ग ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं और 100 रुपए लीटर दूध बेचने का फैसला किया है. तीन महीने से ज्यादा वक्त से चल रहा किसान आंदोलन हर रोज नया मोड़ ले रहा है. यह आंदोलन अब दिल्ली बॉर्डर से निकल कर गांव गांव तक पहुंच रहा है और जगह जगह महापंचायतों के जरिए किसान सरकार पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहे हैं. तीनों कृषि कानून के विरोध में किसान अपनी फसलें भी बर्बाद कर रहे हैं.इसका आह्वान किसान नेता राकेश टिकैत ने ही की थी, हालांकि उन्होंने बाद में यह अपील वापस ले ले थी लेकिन किसान फसल बर्बाद करते रहे. अब किसान श्वेत आंदोलन की ओर बढ़ चुके हैं. तीनों कृषि कानूनों के विरोध में किसानों के एक वर्ग ने दूध की कीमत 100 रुपए प्रति लीटर कर दी है. देखें तेज का खास कार्यक्रम, इस वीडियो में.