पांच दिन बाद भी किसान सड़क पर हैं. सरकार किसानों की मांग को लेकर असमंजस में है. सरकार ने किसानो को बात करने का न्योता दिया है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष बूटा सिंह का कहना है कि खुद गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन किया है, बातचीत के लिए बुलाया है. खबर ये भी आ रही है कि सरकार किसानों को बुराड़ी बुलाने की अपनी शर्त से पीछे हट गई है. बातचीत का रास्ता खुल गया है. ऐसे में सवाल है कि क्या किसानों और सरकार के बीच सुलह का कोई रास्ता निकल पाएगा? देखिए तेज मुकाबला.