कोरोना की वजह से हो रही मौत के बाद एक शव को जिस तरह से प्लास्टिक बैग में लपेटकर दफ़नाया जाता है, कई बार शव के साथ बुरा व्यवहार भी होता है. इसी को देखते हुए दिल्ली के एक शख़्स ने पीड़ित परिवार वालों को मुफ़्त में ताबूत बनाकर देने का काम शुरू कर दिया है. शाहीन कासमी नाम के इस शख्स का कहना है कि चाहे किसी की मौत कोरोना से ही क्यों ना हुई हो, लेकिन हर किसी का अंतिम सफ़र सम्मान के साथ होना चाहिए. दिल्ली के अलग-अलग बाजारों से लकड़ी जमा कर कुछ कारीगरों की मदद से ताबूत बनाने का काम उन्होंने शुरू किया. अब तक करीब 800 ताबूत बना चुके हैं. इन ताबूतों को क़ब्रिस्तान तक पंहुचाने का खर्च वो खुद ही उठाते हैं. देखें वीडियो.
A person from Delhi has started the work of giving free coffins for the bodies coming to the graveyard. Shaheen Qasmi said that even if someone has died of the corona, everyone's last journey should be with respect. With the help of some artisans by collecting wood from different markets of Delhi, Shaheen started the work of making coffins. So far around 800 coffins have been made and donated. Watch this video.