आपके पास गाड़ी है तो उसका इंश्योरेंस भी ज़रूरी होता है. गाड़ी के इंश्योरेंस के बारे में एक बिल्कुल नई खबर है जो आपके लिए बेहद काम की है. टू-व्हीलर या फोर व्हीलर या कोई भी वाहन आपके पास है तो अब इंश्योरेंस के लिए आपको कुछ ज्यादा खर्च करना पड़ेगा. इंश्योरेंस रेग्युलेटर इरडा के नए थर्ड-पार्टी मोटर प्रीमियम रेट लागू कर दिए हैं. इस रेट के लागू होने से कार इंश्योरेंस 20 फीसदी महंगा हो गया है.