संजय सिन्हा सुना रहे हैं बर्फीले स्थानों पर पाये जाने वाले स्नोड्रॉप फूल और एक ही लड़के से प्रेम करने वाली दो लड़कियों की कहानी. वे बता रहे हैं कि कैसे बर्फ अपने संपर्क में आने वाले तमाम द्रव्य पदार्थों को कठोर बनाने का माद्दा रखता है. कैसे तमाम विपरीत परिस्थितियों में और बर्फबारी के बावजूद स्नोड्रॉप खिला रहता है. कैसे हमें अपने हृदय के बर्फ को पिघलाने की आवश्यकता है.