संजय सिन्हा अपने दोस्त ज्वॉय के पिताजी की कहानी सुना रहे हैं कि कैसे सेना से रिटायर और हमेशा फिर रहने वाले ज्वॉय के पिताजी कार्डिएक अरेस्ट के शिकार हो गए. क्यों सरकार को स्कूली पाठ्यक्रम में हृदय संबंधी इन दिक्कतों और परेशानियों का जिक्र करना चाहिए. आखिर ऐसी आपातकाल की स्थिति में कोई कैसे दूसरे शख्स की जान बचाए.