साल में दो संक्रातियां ऐसी होती है, जिनका धर्म और ज्योतिष में खास महत्व है. सूर्य हर महीने राशि का परिवर्तन करता है. इसलिए कुल मिलाकर साल में 12 संक्रांतियां होती हैं. सूर्य जब मकर राशि में प्रेवश करता है तो मकर संक्रांति होती है और जब कर्क राशि में जाता है तो कर्क राशि होती है.