लखनऊ में पकड़े गए अलकायदा के 2 कथित आतंकियों को कल से पुलिस की 14 दिनों की रिमांड में भेज दिया गया है. खास बात ये है कि एक तरफ एटीएस लगातार आतंक के तारों को जोड़ने की कोशिश कर रही है तो दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश में इसी मसले को लेकर सियासत चरम पर है. समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एटीएस की कार्रवाई पर शक जताया है तो दूसरे विपक्षी दल भी संदेह के बाणों से उत्तर प्रदेश सरकार को छलनी करने में जुट गए हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि क्या आतंक और आतंकियों पर भी सियासत जरूरी है. देखिए देश का गौरव.
Two suspected Al Qaeda terrorists arrested from Lucknow have been sent to 14-days of police custody. While the ATS team and police are trying to find and arrest other suspects in the case. Now a political row has erupted over the matter in Uttar Pradesh. Watch the video to know more.