भारत को हमेशा आंख दिखाने वाला पाकिस्तान इस वक्त भीगी बिल्ली बना हुआ है. पाकिस्तान को ये डर सताने लगा है कि कहीं भारत उस पर हमला न कर दे. ये सबकुछ हो रहा है भारत के ब्रह्मास्त्र यानि राफेल के भारतीय वायुसेना में शामिल होने के चलते. ये बात हम यूं ही नहीं कह रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा बयान सुनाने जा रहे हैं जो पाकिस्तान के डर की पूरी कहानी कह रहा है, लेकिन दूसरी तरफ देश के अंदर चल रही राजनीति का फायदा चीन उठाने की कोशिश में है. फारुख अब्दुल्ला के बयान को चीन ने लपक लिया है और अब वो लद्दाख को केन्द्रशासित क्षेत्र घोषित करने पर सवाल उठा रहा है. क्या आंतरिक राजनैतिक कलह देश का कमजोर कर रही है?