दुनिया भर में Smart Gadgets का चलन बढ़ता जा रहा है. Smart Phone, Smart TV के बाद गाड़ियां भी स्मार्ट हो गई हैं. यानि, Artificial Intelligence वाले नए-नए Gadgets जैसे-जैसे लोगों के पास आ रहे हैं, Human Interference घटता जा रहा है. लेकिन, अगर सब कुछ स्मार्ट हो गया, तो परेशानियां खड़ी हो सकती हैं. देखें ये वीडियो.