8 नवंबर 2022 यानी आज साल का आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण है. आज के बाद पूर्ण चंद्र ग्रहण का यह नजारा साल 2025 में देखने को मिलेगा. वैसे तो भारत के कई हिस्सों में इस चंद्र ग्रहण को देखा जा सकता है. भारत में चंद्र ग्रहण शाम 5.20 पर दिखना शुरू होगा और 6.20 तक नजर आएगा. कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहटी और समेत कई हिस्सों में ग्रहण दिखेगा.
हालांकि, किसी वजह से अगर आप आसमान में चंद्र ग्रहण नहीं देख पा रहे हैं, तो अपने स्मार्टफोन पर देख सकते हैं. यानी आप चाहें, तो साल के आखिरी पूर्ण चंद्र ग्रहण को अपने स्मार्टफोन पर ऑनलाइन देख सकते हैं. कई ऑथेंटिक वेबसाइट्स इसे लाइव स्ट्रीम करेंगी. आइए जानते हैं इन वेबसाइट्स की डिटेल्स.
इस वेबसाइट पर आप पूर्ण चंद्र ग्रहण लाइव की लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इस वेबकास्ट में आपको चंद्र ग्रहण का ज्यादातर हिस्सा नजर आएगा. वेबसाइट के अलावा TimeandDate.com के YouTube चैनल पर भी आप चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
आप Lowell Observatory के यूट्यूब पेज पर पूर्ण चंद्र ग्रहण लाइव देख सकते हैं. इस लाइव स्ट्रीमिंग में आपको चंद्र ग्रहण से जुड़े कई रोचक पॉइंट्स भी जानने को मिलेंगे, क्योंकि इस पर कमेंट्री भी होगी.
इस वेबसाइट पर भी आप ग्रहण को लाइव देख सकते हैं. आप Virtual Telescope Project के यूट्यूब चैनल पर भी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं. इसके अलावा कई अन्य वेबसाइट्स भी हैं, जो चंद्र ग्रहण को लाइव स्ट्रीम करेंगी. आप Griffith Observatory के यूट्यूब पेज पर भी चंद्र ग्रहण को लाइव देख सकते हैं.
जब पृथ्वी, चांद और सूर्य के बीच आ जाती है, जो पूर्ण चंद्र ग्रहण लगता है. पृथ्वी के बीच में आने की वजह से चांद पर उसकी छाया पड़ी है. इसकी वजह से हमें ग्रहण नजर आता है. पूर्ण चंद्र ग्रहण के दौरान सूर्य, पृथ्वी और चंद्रमा तीनों एक सीध में होते हैं. 8 नवंबर 2022 के बाद पूर्ण चंद्र ग्रहण 2025 में लगेगा.
aajtak.in