Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:19 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Realme Dizo की दिवाली सेल: 899 रु में ईयरबड्स, 2,299 रु में स्मार्टवॉच, देखें डील्स
Realme टेकलाइफ इकोसिस्टम के पहले ब्रांड Dizo ने Dizo दिवाली सेल की घोषणा की है. इस दौरान कंपनी के ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट्स दिए जाएंगे. ऑफर्स का फायदा ग्राहक 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली फ्लिपकार्ट की बिग दिवाली सेल के दौरान उठा पाएंगे. वहीं, फ्लिपकार्ट प्लस मेंबर्स डील्स को 27 अक्टूबर से ही एक्सेस कर सकते हैं.

Advertisement

BGMI में आया दीवाली ऑफर, मिलेंगे एक्स्ट्रा UC और लकी स्पिन रिवॉर्ड्स
पॉपुलर बैटल रॉयल गेम Battlegrounds Mobile India अपने प्लेयर्स को दीवाली पर ऑफर दे रहा है. इन-गेम क्रेडिट क्रेडिट या UC (Unknown Cash) खरीदने पर प्लेयर्स को एक्स्ट्रा UC फ्री में दिया जाएगा. इतना ही नहीं आप कई गेम को खेल कर इसमें रिवॉर्ड्स ले सकते हैं.

Crossbeats के नए ईयरबड्स ANC सपोर्ट के साथ हुए लॉन्च, 3,499 रुपये में अभी करें बुक
इंडियन कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स एंड लाइफस्टाइल कंपनी Crossbeats ने भारत में अपने Epic Lite ट्रू वायरलेस ईयरफोन्स को लॉन्च कर दिया है. इन इन बड्स में एक्टिव नॉयज कैंसिलेशन (ANC) और 11mm Ti-अलॉय साउंड ड्राइवर्स दिए गए हैं. साथ ही यूजर्स को यहां तीन लिसनिंग मोड्स भी मिलेंगे.

30,000 रुपये के अंदर ये हैं बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स, IQOO से लेकर Xiaomi तक के फोन शामिल
स्मार्टफोन गेमिंग काफी पॉपुलर है. लोग स्मार्टफोन पर गेमिंग करना पसंद भी करते हैं. इस वजह से कई कंपनियां गेमिंग को ध्यान में रखकर स्मार्टफोन बनाती है. यहां पर आपको 30,000 रुपये के अंदर मिलने वाले टॉप गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

WhatsApp में आया चैट ट्रांसफर का ये जरूरी फीचर, यूजर्स को काफी दिन से था इसका इंतजार
कई लोग अपने WhatsApp चैट्स को स्टोर करके रखना चाहते हैं. जब भी यूजर्स अपने फोन को चेंज करते हैं तो WhatsApp चैट्स को मूव करना प्रायोरिटी होती है. अगर आप iPhone से एंड्रॉयड फोन पर जाते हैं तो आप ज्यादा कुछ नहीं कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement