Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

2K डिस्प्ले और बड़ी बैटरी के साथ Lenovo का नया टैबलेट भारत में लॉन्च, कीमत 30 हजार से कम
Lenovo Yoga Tab 11 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये एंड्रॉयड 11 पर चलता है और इसमें 7,500mAh की बड़ी बैटरी दी गई है. इसके बैक में यूनिक मेटल स्टैंड भी दिया गया है. इस नए टैबलेट में MediaTek Helio G90T प्रोसेसर और 2K रेजोल्यूशन के साथ 11-इंच डिस्प्ले दिया गया है.

Advertisement

बिल्ट-इन Alexa सपोर्ट के साथ Amazfit की तीन नई स्मार्टवॉच भारत में लॉन्च, जानें कीमत
Amazfit GTR 3 Pro, Amazfit GTR 3 और Amazfit GTS 3 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये नई स्मार्टवॉच Zepp Health की हैं और ये Zepp OS पर चलती हैं. इनमें थर्ड पार्टी ऐप्स का सपोर्ट भी दिया गया है. खास बात ये है कि इनमें 150 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड्स का सपोर्ट दिया गया है.

Airtel vs Jio vs Vi: Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला किसका प्लान है बेस्ट?
टेलीकॉम कंपनियां जैसे Airtel, Jio और Vi प्रीपेड प्लान्स के साथ स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स का एक्सेस देती हैं. इसके अलावा ये कंपनियां OTT बेनिफिट्स जैसे Amazon Prime और Disney+ Hotstar भी देती हैं. यहां पर आपको ऐसे ही प्लान्स के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

PUBG: New State का ट्रेलर जल्द होने वाला है जारी, जानें गेम कब हो सकता है लॉन्च
PUBG: New State के लिए प्री-रजिस्ट्रेशन भारत में भी हो रहा है. एंड्रॉयड और आईफोन यूजर्स PUBG: New State के लिए प्री-रजिस्टर्ड कर सकते हैं. कंपनी ने अब अनाउंस किया है कि जल्द इस गेम का ट्रेलर लॉन्च डेट के साथ जारी किया जाएगा.

Instagram पर पोस्ट करने के लिए अब फोन की नहीं होगी जरूरत, कंपनी ने नए फीचर का किया ऐलान
फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Instagram अब यूजर्स को डेस्कटॉप से भी पोस्ट क्रिएट करने की सुविधा देगा. इस फीचर से यूजर्स अपने Instagram डेस्कटॉप ऐप से भी एक मिनट लेंथ वाले वीडियो या फोटो को पोस्ट कर सकते हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement