यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...
Apple के लेटेस्ट iPhone 13 पर ऐसे पाएं 24 हजार की बड़ी छूट
Apple के लेटेस्ट iPhone 13 स्मार्टफोन भारत में 55,990 रुपये की प्रभावी कीमत पर खरीदा जा सकता है. ग्राहक इस डील का फायदा India iStore से उठा सकते हैं. यहां ग्राहकों को कैशबैक और एक्सचेंज ऑफर दिए जा रहा है. आपको बता दें iPhone 13 को ओरिजिनली भारत में 79,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था. यानी ऑफर के जरिए इच्छुक ग्राहकों को टोटल 24,000 रुपये की छूट का फायदा मिलेगा.
15 घंटे तक की बैटरी के साथ ये नए ईयरबड्स लॉन्च, कीमत 799 रुपये
Ptron Bassbuds Duo ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. ये कंपनी की Bassbuds सीरीज का लेटेस्ट प्रोडक्ट है. इस डिवाइस में टच इनेबल्ड कंट्रोल्स और ब्लूटूथ v5.1 का सपोर्ट दिया गया है. क्लियर कॉलिंग के लिए इसमें इनबिल्ट HD माइक्स दिए गए हैं.
20,000 रुपये के अंदर लेना चाहते हैं शानदार टैबलेट, इन 5 ऑप्शन्स को जरूर देखें
स्मार्टफोन की स्क्रीन साइज बढ़ने से टैबलेट का यूज काफी कम हो गया है. आजकल ज्यादातर स्मार्टफोन्स लगभग 6.5-इंच स्क्रीन साइज के साथ आते हैं. लेकिन, पढ़ाई या एंटरटेनमेंट के लिए कई लोग टैबलेट लेना ही पसंद करते हैं. यहां पर आपको 20,000 रुपये के अंदर आने वाले टॉप 5 बजट टैबलेट के बारे में बता रहे हैं.
जल्द आ सकता है WhatsApp UWP ऐप, जानें क्या है ये और इससे आपको क्या होगा फायदा
पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म WhatsApp का डेस्कटॉप ऐप भी उपलब्ध है. इससे यूजर्स अपने PC में WhatsApp का यूज कर सकते हैं. WhatsApp डेस्कटॉप ऐप WhatsApp Web की तरह ही है. ये ऐप वेब-बेस्ड इंटरफेस के साथ आता है. इसमें कोई एडिशनल फीचर नहीं दिया गया है.
48MP प्राइमरी कैमरे के साथ Vivo का ये नया स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत
Vivo Y50t स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन की स्क्रीन के टॉप लेफ्ट कॉर्नर में कैमरे के लिए कटआउट दिया गया है. इसका बैक पैनल ग्लॉसी फिनिशिंग वाला है. Vivo Y50t के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है. फोन को क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 720G प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है.
aajtak.in