Tech Wrap: यहां जानें बुधवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 जून 2021,
  • अपडेटेड 8:49 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Jio यूजर्स अब WhatsApp से भी कर सकेंगे रिचार्ज, ये है तरीका
Reliance Jio से अब मोबाइल नंबर रिचार्ज करना काफी आसान हो गया है. वेबसाइट या रिचार्ज के अलावा अब आप WhatsApp की मदद से भी रिचार्ज कर सकते हैं. कस्टमर्स को इसके लिए बस Hi लिखकर Jio care नंबर पर WhatsApp करना होगा. इसके बाद रिचार्ज का प्रोसेस शुरू हो जाएगा.

Advertisement

Vi के इन प्रीपेड प्लान्स में हर दिन 4GB डेटा और बहुत कुछ, कीमत 299 रुपये से शुरू
Vodafone Idea या Vi के कॉम्बो प्रीपेड प्लान्स के साथ डबल डेटा और कॉलिंग बेनिफिट्स यूजर्स को मिलते हैं. ये प्लान्स वर्क फ्रॉम होम या स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के लिए यूज किए जा सकते हैं. ये प्रीपेड प्लान्स डबल डेटा के साथ वीकेंड डेटा रॉलओवर के साथ भी आते हैं. यहां कुछ ऐसे ही प्लान्स के बारे में आपको बता रहे हैं.

Paytm ऑफर: घर का किराया देने पर मिल सकता है 10,000 रुपये तक का कैशबैक
Paytm ने रेंट पेमेंट सर्विस को बढ़ा दिया है. होम रेंट के अलावा अब इससे शॉप रेंट, प्रॉपर्टी डिपॉजिट, टोकन अमाउंट, ब्रोकरेज और इससे जुड़े सर्विस के लिए पेमेंट किया जा सकता है. Paytm ने कहा है ये सर्विस उनके लिए काफी उपयोगी होगी जो अपने सारे खर्च का हिसाब एक जगह रखना चाहते हैं.

Advertisement

मार्क जकरबर्ग की तीन साल की बेटी इस प्लेटफॉर्म पर सीख रही है कोडिंग
कम उम्र में भी कई लोग कोडिंग सीखना शुरू कर देते हैं. लेकिन Facebook के CEO Mark Zuckerberg की बेटी मात्र 3 साल की उम्र में ही कोडिंग सीख रही है. इसको लेकर Mark Zuckerberg ने खुद बताया है. Facebook के CEO ने फेसबुक पर एक फोटो पोस्ट किया है.

12 घंटे की बैटरी के साथ Mivi Play ब्लूटूथ स्पीकर भारत में लॉन्च, कीमत 799 रुपये
ऑडियो डिवाइसेज बनाने वाली इंडियन कंपनी Mivi ने अपने नए ब्लूटूथ स्पीकर Mivi Play को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस स्पीकर की कीमत 800 रुपये से कम रखी है. इस मिनी ब्लूटूथ स्पीकर आउटपुट 5W का है और इसमें स्टूडियो ग्रेड साउंड के लिए डुअल ऑडियो रेडिएटर्स दिए गए हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement