Tech Wrap: यहां जानें शुक्रवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:41 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Google के इस ऐप में आया अनजान कॉल को भी रिकॉर्ड करने का फीचर, ऐसे करें एनेबल
Google का Phone ऐप अब अननोन फोन नंबर के कॉल को ऑटोमेटिक रिकॉर्ड करेगा. Google ने अपने Phone ऐप में पिछले साल ही कॉल रिकॉर्डिंग का सपोर्ट दिया था. ये नया फीचर Google Phone के लेटेस्ट ऐप में उपलब्ध होगा. 

Advertisement

ये नया वायरस लॉक देगा आपका कंप्यूटर, लॉक खोलने के लिए देने पड़ेंगे पैसे
Covid-19 वायरस की वजह से हमलोगों में ज्यादातर लोग घर से ही काम कर रहे हैं. इसका फायदा साइबर क्रिमिनल भी उठाने लगे हैं. हाल के दिनों में मैलवेयर और रैनसमवेयर अटैक काफी बढ़ गये हैं. इसको लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी है. ज्यादातर रैनसमवेयर अटैक यूजर के फाइल को एन्क्रिप्ट कर देता है.

Nokia के अफोर्डेबल 5G स्मार्टफोन X20 और X10 हुए लॉन्च, जानिए फीचर्स और कीमत

कल Nokia ने अपने बड़े इवेंट में छह नए स्मार्टफोन्स लॉन्च किए. इन स्मार्टफोन्स के जरिए Nokia बजट सेगमेंट पर कब्जा करने की तैयारी में है.

फेसबुक के बाद अब LinkedIn से 50 करोड़ यूजर्स के पर्सनल डेटा हुए लीक
कुछ दिन पहले ही Facebook से 53 करोड़ से अधिक लोगों के डेटा लीक हुए थे. इस डेटा लीक को लेकर Facebook खबरों में बना ही है कि दूसरे बड़े डेटा लीक की खबर आ रही है. इस बार डेटा लीक जॉब हंट साइट Linkedin से हुआ है.

Advertisement

ब्रेन में लगे चिप के सहारे वीडियो गेम खेल रहा बंदर, एलॉन मस्क की कंपनी का कमाल
जाने माने बिजनेसमैन एलॉन मस्क की एक कंपनी है Starlink. इस कंपनी के तहत ब्रेन मशीन इंटरफेस तैयार किया जा रहा है. इसका डेमोंस्ट्रेशन पहले भी कंपनी ने किया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement