Tech Wrap: यहां जानें गुरुवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 08 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 7:36 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

OnePlus 9 Pro में आई हीटिंग प्रॉब्लम, कंपनी ने बताया क्या है इलाज
OnePlus 9 Pro को हाल में लॉन्च किया गया था. OnePlus 9 Pro कंपनी का अब तक का सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन है. इसकी कीमत भी ज्यादा है. OnePlus 9 Pro Snapdragon 888 प्रोसेसर दिया गया है.

Advertisement

12GB रैम और पावरफुल प्रोसेसर वाले गेमिंग स्मार्टफोन पर 10,000 रुपये का डिस्काउंट
Flipkart पर Mobile Bonanza सेल की शुरूआत कल से हो गई है. ये सेल 11 अप्रैल तक चलेगी. इस सेल में कस्टमर्स के पास स्मार्टफोन को काफी डिस्काउंट प्राइस पर खरीदने का मौका मिलेगा. स्मार्टफोन लेने वाले कस्टमर्स इस ऑफर का लाभ उठा सकते हैं.

6000mAh की बैटरी के साथ Realme C25 भारत में लॉन्च, शुरुआती कीमत 9,999 रुपये
Realme ने अपने नए बजट स्मार्टफोन Realme C25 को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने आज एक ऑनलाइन इवेंट के जरिए देश में Realme C25 के अलावा Realme C20 और Realme C21 को भी लॉन्च किया है. ये भी कंपनी के बजट स्मार्टफोन्स ही हैं.

WhatsApp: फ्री Netflix का झांसा देकर एंड्रॉयड फोन्स में पहुंचाया जा रहा वायरस

Advertisement

Android मैलवेयर कई मायने में काफी खतरनाक होते हैं. इसके वजह से आपको काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है. अभी लेटेस्ट रिपोर्ट के के मुताबिक गूगल प्ले स्टोर पर एक मैलवेयर ऐप को पाया गया है. ये मैलवेयर खुद को WhatsApp बातचीत के जरिए फैला सकता है.  

Uber का बड़ा ऐलान, वैक्सीन लगवाने के लिए मिलेगी फ्री राइड, ऐसे करें यूज
अमेरिकी ऐप बेस्ड कैब कंपनी Uber ने एक बड़ा ऐलान किया है. कंपनी ने कहा है कि दिल्ली में सभी योग्य नागरीकों को वैक्सीनेशन के लिए सरकार को 1.5 करोड़ रुपये की फ्री राइड देगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement