Tech Wrap: यहां जानें शनिवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Xiaomi की इंडिपेंडेंस डे सेल: सस्ते में खरीदें Mi 11X, Mi 11 Lite, Mi 10i जैसे फोन्स
Xiaomi ने अपनी वेबसाइट पर इंडिपेंडेंस डे सेल का आयोजन किया है. ये सेल 5 अगस्त से शुरू हुई है और 9 अगस्त तक जारी रहेगी. सेल के दौरान कंपनी अपने स्मार्टफोन, TV और हेडफोन जैसे ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दे रही है. साथ ही ग्राहक शाओमी के प्रोडक्ट्स पर कई ऑफर्स का फायदा ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं.

Advertisement

Flipkart सेल: Realme के इस 5G फोन पर मिल रही है 3,000 तक की छूट, ऐसे मिलेगा फायदा
Flipkart पर बिग सेविंग डेज सेल का आयोजन किया गया है. इस दौरान स्मार्टफोन्स समेत ढेरों प्रोडक्ट्स पर डील्स और डिस्काउंट दिए जा रहे हैं. ऐसा ही एक बढ़िया ऑफर Realme X7 Max 5G स्मार्टफोन पर भी दिया जा रहा है. ये फोन 120Hz AMOLED डिस्प्ले और 50W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट जैसे फीचर्स के साथ आता है.

WhatsApp के जरिए ऐसे डाउनलोड करें COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट, यहां जानें तरीका
अगर देश-विदेश कहीं भी घूमने जाना चाहते हैं तो COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट आजकल एक बहुत जरूरी चीज हो गई है. अब तक COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के दो तरीके थे- पहला CoWIN पोर्टल और दूसरा आरोग्य सेतु ऐप. अब भारत सरकार ने WhatsApp के साथ साझेदारी की है. ताकि वैक्सीन सर्टिफिकेट डाउनलोड करना और भी आसान हो सके.

Advertisement

बिल्ट-इन पावरबैंक के साथ Philips के नए TWS ईयरबड्स लॉन्च, इतनी है कीमत
Philips ब्रैंड लाइसेंसी TPV टेक्नोलॉजी ने अपने ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स पोर्टफोलियो को भारत में विस्तार दिया है और कंपनी ने दो मॉडल्स लॉन्च किए हैं. ये मॉडल्स  Philips SBH2515BK/10 और TAT3225BK हैं. दोनों Philips TWS ईयरबड्स में मल्टी-फंक्शन बटन दिए गए हैं. SBH2515BK/10 इमरजेंसी में बतौर पावर बैंक भी काम करेगा.

JBL Clip 4 Review: अच्छी ऑडियो क्वालिटी वाला पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर
JBL Clip 4 कंपनी की पॉपुलर Clip सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है. इसे भारत में कुछ समय पहले लॉन्च किया गया था. ये एक पोर्टेबल ब्लूटूथ स्पीकर है. इसे आउटडोर इस्तेमाल के लिए खासतौर पर बनाया गया है. Amazon पर इसकी मौजूदा कीमत 3,999 रुपये है. हमने इसे कुछ समय तक इस्तेमाल किया है और अब हम इसका रिव्यू आपको बताने जा रहे हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement