Tech Wrap: यहां जानें मंगलवार की 5 बड़ी खबरें, ऐसा रहा टेक जगत का हाल

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Advertisement
Top Tech News Of The Day Top Tech News Of The Day

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 01 जून 2021,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST
  • यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल
  • हम यहां टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं
  • जानिए नए नए गैजेट्स के बारे में

यहां जानें दिनभर क्या रहा टेक जगत का हाल. हम यहां आपको टेक्नोलॉजी की दुनिया की 5 बड़ी खबरें दे रहे हैं, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक कर विस्तार से पढ़ सकते हैं हमारी पूरी खबर...

Mi TV 4A 40 Horizon Edition भारत में लॉन्च, कीमत 23,999 रुपये
Xiaomi ने कुछ समय पहले टीजर जारी कर ये जानकारी दी थी कि Mi TV 4A 40 Horizon Edition को भारत में 1 जून को लॉन्च किया जा रहा है. अब इस नए स्मार्ट TV को देश में लॉन्च कर दिया गया है और ग्राहक जल्द ही इसे खरीद पाएंगे. इस टीवी मिनिमम बेजल्स के साथ उतारा गया है. नए टीवी को 2019 में लॉन्च किए गए Mi TV 4A 40 के अपग्रेड के तौर पर लॉन्च किया गया है.

Advertisement

Google Chrome के एंड्रॉयड ऐप में आया नया फीचर, स्क्रीनशॉट लेना हुआ आसान
Google का Chrome ब्राउजर एंड्रॉयड फोन और पीसी के दोनों में काफी पॉपुलर है. कंपनी इसको लेकर नए फीचर को लगातार टेस्ट भी करती रहती है. अब Google Chrome एंड्रॉयड ऐप में बिल्ट-इन स्क्रीनशॉट टूल को एडिटर ऑप्शन के साथ ऐड किया गया है.

ये हैं टॉप 5 सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन्स, कीमत 14,990 रुपये से शुरू
भारत में 5G का ट्रायल शुरू हो चुका है. आने वाले टाइम में जल्द 5G की सर्विस भी देश में शुरू हो जाएगी. ऐसे में आप अगर कोई फोन लेने की सोच रहे हैं तो आपको 5G सपोर्ट के साथ आने वाले फोन की ओर जाना चाहिए. अब काफी सस्ते में भी आपको 5G फोन के कई विकल्प मिल जाते हैं. यहां आपको भारत में उपलब्ध सबसे सस्ते 5G स्मार्टफोन के बारे में बता रहे हैं.

Advertisement

WhatsApp ने नियुक्त किया ग्रीवांस ऑफिसर, यूजर्स ऐसे दर्ज करा सकेंगे शिकायत
नए डिजिटल नियम के तहत WhatsApp ने नया ग्रीवांस ऑफिसर नियुक्त किया है. WhatsApp की ओर से Paresh B Lal को नया ग्रीवांस ऑफिसर बनाया गया है. नए डिजिटल नियम के अनुसार वैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म जिनका यूजर बेस 50 लाख से अधिक है उन्हें ग्रीवांस ऑफिसर, नोडल ऑफिसर और चीफ कम्पलायंस ऑफिसर नियुक्त करना होगा. ये सभी भारत के निवासी होने चाहिए.  

कोर्ट से नोटिस के बाद Twitter ने कहा, मानेंगे नया डिजिटल नियम
नए डिजिटल नियम पर Twitter सरकार के सामने झुक गया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट Twitter ने कहा है ये नए IT नियम को मानने के लिए तैयार है. दिल्ली हाईकोर्ट ने Twitter को नए नियम नहीं मानने वाले याचिका पर नोटिस भेजा था. इसके बाद Twitter की तरफ से ये स्टेटमेंट दिया गया है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement