पुलिस ने लॉन्च किया AI Chatbot, साइबर क्रिमिनल्स को करेगा चारों खाने चित, ऐसे करेगा काम

Surat Cyber Mitra AI ChatBot: Cyber fraud के आए दिन नए-नए केस पढ़ने को मिल रहे हैं. इन साइबर फ्रॉड की वजह से कई लोगों की जिंदगी भर की कमाई चली जाती है. गुजरात की सूरत पुलिस ने एक AI ChatBoT को लॉन्च किया है, जो लोगों को साइबर क्राइम आदि से बचाने और कंप्लेंट दर्ज करने में मदद करेगा.

Advertisement
Surat AI Chatbot (फाइल फोटो) Surat AI Chatbot (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 19 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 8:57 AM IST

साइबर फ्रॉड के आए दिन नए-नए केस पढ़ने और सुनने को मिलते हैं. अब पुलिस ने साइबर खतरों से लड़ने के लिए एक AI-powered chatbot को लॉन्च किया है. सूरत पुलिस ने इसे लॉन्च किया है और इसका नाम Surat Cyber Mitra है. बताते चलें कि भारत के अलग-अलग हिस्सों में साइबर फ्रॉड के कई केस दर्ज किए जा चुके हैं. साइबर क्रिमिनल्स बड़ी ही आसानी से लोगों की जिंदगीभर की कमाई उड़ा ले जाते हैं. 

Advertisement

Surat Cyber Mitra को लॉन्च करने का मकसद लोगों को सुरक्षित रखना है. यह लोगों को साइबर फ्रॉड से प्रोटेक्ट करती है और उससे बचाव के लिए गाइडलाइंस भी देती है. साथ ही यह सस्पीसिअस एक्टिविटी को रिपोर्ट करने का भी चांस देती है. यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स से मिली है. 

साइबर क्राइम ACP ने कहा, साइबर सेफ सिटी बनाना मकसद 

Surat Cyber Mitra को लॉन्च करते हुए सूरत साइबर क्राइम ACP AP Gohil ने बताया कि इस AI Chatbot का मकसद सूरत को साइबर सेफ सिटी बनाना है. पूरे भारत में से कोई भी व्यक्ति इस चैटबॉट से कनेक्ट हो सकता है. इसके सिंपल Hi लिखकर WhatsApp number 93285-23417 पर सेंड करना होगा. 

यह भी पढ़ें: OnePlus 12R Review: क्या ये मिड प्रीमियम Smartphone सेग्मेंट का बेस्ट बन पाएगा?

Chatbot करेगा यूजर्स की मदद, दर्ज करा सकेंगे कंप्लेंट 

अगर कोई व्यक्ति साइबर फ्रॉड में अचानक फंस जाता है, तो यह Chatbot तुरंत एक्शन लेने में मदद करता है. साथ ही यह यूजर्स को कंप्लेंट रजिस्ट्रेशन प्रोसेस को लेकर गाइड करता है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: 'स्मार्टफोन जॉम्बी' से सावधान, बेंगलुरू में लगा साइनबोर्ड, जानिए क्यों हो रहा वायरल?

Surat Cyber Mitra को बेहतर करने की कोशिश 

Surat Cyber Mitra की कैपिलिटीज को भी बढ़ाने का काम किया जा रहा है. इसकी मदद से Spam Calls, E-mail और links, Access Financial और  social media fraud की रिपोर्ट करने की सुविधा देगा. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement