ऐपल और गूगल दो बड़ी कंपनियां अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन के साथ तैयार हैं. एक तरफ जहां गूगल ने Pixel 6 सीरीज पेश किया है, तो दूसरी तरफ सितंबर में iPhone 13 सीरीज आ रहा है. हालांकि Google ने Pixel 6 पेश तो कर दिया है, लेकिन इसकी प्रॉपर लॉन्चिंग नहीं हुई है.
Pixel 6 सीरीज के कुछ खास फीचर्स के बारे में गूगल ने बताया है और डिजाइन कैसा होगा इसकी तस्वीरें आ गई हैं. अभी तक गूगल ने इसकी कीमत और तमाम फीचर्स के बारे में कुछ भी नहीं बताया है.
रिपोर्ट के मुताबिक गूगल सितंबर में Pixel 6 सीरीज लॉन्च करने की तैयारी में है. ऐपल भी हर साल सितंबर में ही अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है. इसलिए जाहिर है ऐपल भी iPhone 13 सीरीज लेकर आएगा.
ऐसे में सितंबर स्मार्टफोन लॉन्च के लिहाज से बड़ा महीना साबित हो सकता है. इतना ही नहीं, दोनों कंपनियों की लॉन्च डेट को लेकर भी खबरें हैं. चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo टिप्स्टर ने बताया है कि Pixel 6 और Pixel 6 Pro को 13 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा.
ऐपल का जहां तक सवाल है तो खबर ये है कि ऐपल भी 14 या 15 सितंबर को iPhone 13 सीरीज लॉन्च कर सकता है. हालांकि दोनों ही कंपनियों की तरफ से लॉन्च डेट ऑफिशियल नहीं किया गया है.
Pixel 6 सीरीज के बारे में बता करें तो इस स्मार्टफोन की डीटेल्स कंपनी ने जारी कर दी हैं. अब तक कंपनी ने इसके बारे में ये बताया है कि इसमें गूगल द्वारा बनाया गया Tensor प्रोसेसर दिया जाएगा.
Pixel 6 सीरीज में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल भरपूर मात्रा में किया जाएगा. डिजाइन पिछले पिक्स्ल से काफी अलग होगा. इन सब के अलावा और Pixel 6 सीरीज में क्या होगा ये साफ नहीं है.
गौरतलब है कि भारत में कंपनी ने Pixel 5 भी लॉन्च नहीं किया है. हाल ही में भारतीय मार्केट में कंपनी ने Pixel Buds A लॉन्च किए हैं. पिक्स्ल फैंस को उम्मीद है कि कंपनी भारत में Pixel 6 सीरीज लॉन्च करेगी.
aajtak.in