Oppo के पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन का टीजर जारी, इस दिन होगा लॉन्च

Oppo अपना फोल्डेबल स्मार्टफोन लेकर आ रहा है. कंपनी ने Oppo Find N का टीजर जारी कर दिया है. इसे Oppo Inno Day के दौरान लॉन्च किया जाएगा.

Advertisement
Oppo Reno N Teaser Oppo Reno N Teaser

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST
  • Oppo Find N में मिलेगी फोल्डेबल डिस्प्ले
  • Oppo Find N को Inno Day पर किया जाएगा लॉन्च

चीनी स्मार्टफोन मेकर Oppo ने अपना पहला फोल्डेबल स्मार्टफोन का ऐलान किया है. इस स्मार्टफोन को Oppo Find N कहा जाएगा. Galaxy Z Fold सीरीज की तरह इसमें भी इनवार्ड फोल्डिंग डिजाइन देखने को मिलेगा. 

बेसिकली इस स्मार्टफोन की स्क्रीन भी मुड़ती है. फोन का टीजर कंपनी ने जारी कर दिया है.  टीजर में ज्यादा कुछ नहीं है, सिर्फ साइड लुक दिखाया गया है. इसे देख कर हालांकि काफी कुछ क्लियर भी हो रहा है. 

Advertisement

काम करने का तरीका कमोबेश Galaxy Fold सीरीज की तरह ही होगा.  ये मेटल फिनिश का होगा और इसमें दो OLED डिस्प्ले दिए जाएंगे. प्राइमरी स्क्रीन और कवर स्क्रीन के तौर पर दो पैनल दिए जाएंगे. 

ओपो के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर और वन प्लस के फाउंडर Pete Lau ने एक ओपन लेटर में कहा है कि Oppo Find N सिंपल डिजाइन का होगा और इसे यूज करना भी आसान होगा. 

Pete Lau ने कहा है कि Oppo Find N के साथ हम पुराने फोल्डेबल स्मार्टफोन्स की दिक्कतों को ठीक कर रहे हैं. उदाहरण के तौर पर बेहतरीन हिंज और डिस्प्ले डिजाइन यूज करके डिस्प्ले की क्रीज और ओवरऑल ड्यूरेब्लिटी को अच्छा किया गया है. 

Oppo ने एक टीजर वीडियो भी जारी किया है. इस 15 सेकंड के वीडियो में कंपनी के अपकमिंग फोल्डेबल स्मार्टफोन Oppo Find N की झलक दिखाई गई है. 

Advertisement

Oppo Find N की प्राइमरी और कवर डिस्प्ले में पतले बेजल्स देखे जा सकते हैं. इसमें पंचहोल डिजाइन है और अंडर डिस्प्ले कैमरा दिया जा सकता है. पंचलोल कवर डिस्प्ले पर है या प्राइमरी स्क्रीन पर ये क्लियर नहीं है. 

इस स्मार्टफोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है. वीडियो टीजर से साफ है कि फोन में यूएसबी टाइप सी पोर्ट होगा. क्रीज को लेकर फोल्डेबल फोन में समस्या रहती है. इस फोन के साथ कंपनी क्रीज को कैसे हाइड करती है ये देखना दिलचस्प होगा. 

Oppo Find N को कंपनी 15 दिसंबर को अपने Oppo Inno Day Confernce के दौरान लॉन्च करेगी. इसके बाद ही इसकी ज्यादा डिटेल्स और प्राइस के बारे में जानकारी मिलेगी.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement