सैमसंग और वन प्लस में दंगल होने वाला है. भारतीय समायनुसार शाम के 7.30 बजे सैमसंग का इस साल का सबसे बड़ा इवेंट है. इसी बीच OnePlus भी 7.30 बजे कुछ लॉन्च करने वाला है. टीजर जारी हो चुका है.
गौरतलब है कि आज सैमसंग के नए फोल्डेबल स्मार्टफोन्स लॉन्च होने वाले हैं. Galaxy unpacked 2021 के दौरान फोल्डेबल स्मार्टफोन्स के अलावा स्मार्ट वॉच भी पेश किए जाएंगे.
OnePlus ने जो टीजर जारी किया है उसमें जो डिस्प्ले देखी जा सकती है. या तो ये फोल्डेब डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन हो सकता है या फिर डिटैचेबल स्क्रीन वाला स्मार्टफोन, या सिर्फ स्क्रीन? फिलहाल ये सवाल है.
गौरतलब है कि इससे पहले तक ऐसी कोई जानकारी कंपनी की तरफ से नहीं दी गई थी. OnePlus द्वारा जारी किए गए इस टीजर से ऐसा लग रहा है कि ये स्मार्टफोन डुअल स्क्रीन वाला है. मुमकिन है कि कंपनी फोल्डेबल डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन लेकर आ रही हो.
दिलचस्प ये है कि OnePlus ने लॉन्च इवेंट का टाइम Galaxy Unpacked 2021 के समय ही रखा है. चूंकि अब तक OnePlus के फोल्डेबल स्मार्टफोन या नए स्मार्टफोन के बारे में किसी तरह का लीक या रिपोर्ट्स नहीं आए हैं, इसलिए ये कह पाना मुश्किल है कि ये फोल्डेबल फोन ही होगा.
ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी ऐक्सेसरी के तौर पर अपने मौजूदा वन प्लस स्मार्टफोन के लिए एक नया डिस्प्ले लेकर आ रहा है. हमने इस तरह का फीचर पर एलजी में देखा है. एक स्क्रीन के साथ दूसरे को अटैच करके डुअल स्क्रीन फोन बनाया जा सकता है.
ये भी मुमकिन है कि कंपनी आज सिर्फ अपने फोल्डेबल या डुअल डिस्प्ले वाले स्मार्टफोन का कॉन्सेप्ट पेश करे. जब तक ये लॉन्च या पेश नहीं किया जाता फिलहाल ये एक मिस्ट्री की तरह है.
aajtak.in