Nokia ने लॉन्च किया अफोर्डेबल टैबलेट Nokia T20, जानें क्या हैं फीचर्स और कीमत

Nokia की तरफ से पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया गया है. इसे कंपनी ने अफोर्डेबल सेग्मेंट में उतारा है और इसके दो वेरिएंट्स पेश किए गए हैं.

Advertisement
Nokia T20 Tab Nokia T20 Tab

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 7:23 PM IST
  • Nokia T20 टैबलेट लॉन्च, दो वेरिएंट्स किए गए पेश
  • अफोर्डेबल सेग्मेंट में इस टैबलेट को लॉन्च किया गया है

क्या मार्केट में एक बार फिर से टैबलेट की धूम मचने वाली है? शुरुआत में जब टैबलेट आए तो लोगों के बीच इनका क्रेज बढ़ा और इसके बाद स्मार्टफोन की बड़ी स्क्रीन की वजह से टैबलेट का मार्केट श्रिंक कर गया. 

हाल ही में भारत में Realme ने अपना पहला टैबलेट लॉन्च किया है. फिनलैंड की कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने Nokia का पहला टैबलेट लॉन्च कर दिया  है. इसे Nokia T20 कहा जाएगा. 

Advertisement

Nokia T20 बजट सेग्मेंट का टैबलेट होगा और इसमें Anroid का सपोर्ट मिलेगा. कंपनी ने इस टैबलेट के साथ रगेड कवर और रगेट कवर विद स्टैंड लॉन्च किया है. 

Nokia T20 टैबलेट की कीमत 179.99 GBP(लगभग 18,312 रुपये) है. ये कीमत सिर्फ वाईफाई मॉडल के लिए है, जबकि LTE वेरिएंट की कीमत ब्रिटेन में 199.99 (लगभग 20,350 रुपये) है.

नोकिया के इस टैबलेट को ब्लू कलर वेरिएंट में लॉन्च किया गया है. भारत में नोकिया इस टैबलेट को कब लॉन्च करता है, फिलहाल ये साफ नहीं है और कंपनी ने भी इस बारे में कुछ नहीं कहा है. 

Nokia T20 टैबलेट के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.4 इंच की डिस्प्ले है. इसमें Unisc T610 चिपसेट दिया गया है. इसे 3GB और 4GB रैम ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इस टैब में 32GB और 64GB स्टोरेज सपोर्ट है. 

Advertisement

Nokia T20 टैबलेट में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. इसके अलावा 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा भी दिया गया है. कंपनी ने कहा है कि ये टैबलेट डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट भी है. 

Nokia T20 टैबलेट की बैटरी 8200mAh की है और कंपनी ने दावा किया है कि इसे ये 15 घंटे तक वेब  सर्फिंग बैकअप देगा. कनेक्टिविटी के लिए इसमें 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है और इसमें यूएसबी टाइप सी पोर्ट है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement