महंगे हुए Jio के Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन वाले प्रीपेड प्लान्स, कीमत अब इतने रुपये से शुरू

Prepaid Plans महंगा करने के बाद Reliance Jio ने Disney+ Hotstar बेनिफिट के साथ आने वाले पैक्स को पेश किया है. इन Plans के साथ Disney+ Hotstar सब्सक्रिप्शन के अलावा भी दूसरे बेनिफिट्स दिए जाते हैं.

Advertisement
Jio Jio

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:22 AM IST
  • Jio ने पेश किए नए प्लान्स
  • प्लान्स में कई बेनिफिट्स शामिल

इस महीने की शुरुआत से टेलीकॉम ऑपरेटर Reliance Jio के prepaid plans महंगे हो गए हैं. इसकी घोषणा कंपनी ने नवंबर महीने में की थी. अब Reliance Jio ने अपनी साइट को अपडेट किया है और स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स वाले prepaid plans को ऐड किया है. 

अभी तक Reliance Jio का 601 रुपये वाला प्रीपेड प्लान वेबसाइट पर स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के साथ दिखाई दे रहा था. इस प्रीपेड प्लान में डेली 3GB डेटा के अलावा एडिशनल 6GB डेटा भी दिया जाता है. ये प्लान अनलिमिटेड कॉल्स और रोज 100 SMS के साथ भी आता है. इस प्लान में यूजर्स को Disney+ Hotstar का 1 साल का एक्सेस दिया जाता है. 

Advertisement

अब कंपनी ने Disney+ Hotstar एक्सेस के साथ 799 रुपये, 1066 रुपये और 3119 रुपये का प्रीपेड प्लान पेश किया है. 3119 रुपये वाला प्रीपेड प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है. इसमें डेली 2GB डेटा के साथ एडिशनल 10GB डेटा भी दिया जाता है. ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल और डेली 100 SMS के साथ भी आता है. 

799 रुपये और 1066 रुपये वाले प्रीपेड प्लान्स भी 2GB डेली डेटा के साथ आते हैं. 799 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 56 दिन की है जबकि 1066 रुपये वाले प्लान की वैलिडिटी 84 दिन की है. ये दोनों प्लान्स Disney+ Hotstar Mobile बेनिफिट के साथ आते हैं. 

1066 रुपये वाला प्लान एडिशनल 5GB डेटा और Jio ऐप्स के सब्सक्रिप्शन के साथ आता है. इसके अलावा कंपनी 659 रुपये वाले प्रीपेड प्लान के साथ भी Disney+ Hotstar का बेनिफिट दे रही है. इसमें 1.5GB डेटा 56 दिन के लिए दिया जाता है. 

Advertisement

टैरिफ महंगा होने से पहले Reliance Jio का 499 रुपये वाला प्लान Disney+ Hotstar का सब्सक्रिप्शन के साथ आता था. इसमें 3GB डेली डेटा भी दिया जाता था. इस प्लान की वैलिडडिटी 29 दिन की थी. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement