Android यूजर्स सावधान! सरकार ने जारी की चेतावनी, तुरंत करें ये काम वर्ना हो सकता है भारी नुकसान

अगर आप भी Android स्मार्टफोन यूज कर रहे हैं तो आपको सावधान हो जाने की जरूरत है. सरकार की ओर से Android यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की गई है.

Advertisement
Android Malware Android Malware

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 11 मई 2022,
  • अपडेटेड 2:11 PM IST
  • Android 10, 11, 12 और 12L यूजर्स के लिए अलर्ट
  • अटैकर्स ले सकते हैं सेंसिटिव जानकारी

इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम (CERT) ने Android यूजर्स के लिए चेतावनी जारी की है. ये चेतावनी Android 10, Android 11, Android 12 और Android 12L यूजर्स के लिए जारी की गई है. इन एंड्रॉयड वर्जन में कई खामियां पाई गई हैं. 

इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स यूजर्स की सेंसिटिव जानकारी हासिल कर सकते हैं. एडवाइजरी में बताया है कि ये खामियां Android OS में फ्रेमवर्क, सिस्टम कंपोनेंट, मीडिया प्रोवाइडर कंपोनेंट, कर्नल कंपोनेंट, MediaTek कंपोनेंट, Qualcomm कंपोनेंट, Qualcomm क्लोज्ड सोर्स कंपोनेंट एंड सिस्टम में फ्लो के कारण है. 

Advertisement

गूगल ने जारी कर दिया है अपडेट

इन खामी का फायदा उठाकर अटैकर्स सेंसिटिव जानकारी हासिल कर लेते हैं. हैकर्स टारगेटेड सिस्टम को कंप्रोमाइज्ड करके यूजर्स की कई जानकारी हासिल कर लेते हैं. Google ने Android OS में इस खामी को लेकर पिछले महीने सिक्योरिटी पैच जारी किया था. 

ये भी पढ़ें:- Google ने बैन किए Call Recording वाले सभी Android Apps, इस वजह से लेना पड़ा फैसला

लेटेस्ट Android Security Bulletin के अनुसार सिक्योरिटी पैच लेवल्स 2022-05-01 या उसके बाद में इन खामियों को दूर किया गया है. कंपनी के अनुसार इन खामियों में सबसे ज्यादा खतरनाक Framework कंपोनेंट में मौजूद वल्नेरिबिलिटी है. 

लेटेस्ट सिस्टम पर करें फोन को अपडेट

इससे यूजर्स के डिवाइस का कई एक्सेस हैकर्स हासिल कर सकते हैं. इस वजह से यूजर्स को तुरंत लेटेस्ट अपडेट को इंस्टॉल करने के लिए कहा गया है. आप लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम को फोन की सेंटिग में जाकर चेक कर सकते हैं. 

Advertisement

इसके लिए आपको फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट डिवाइस या जेनरल सेटिंग में जाना होगा. उसके बाद एंड्रॉयड सिस्टम अपडेट पर क्लिक करके आप अपडेट की जानकारी ले सकते है. अपडेट उपलब्ध होने पर इसे डाउनलोड करके इंस्टॉल कर लें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement