Advertisement

Daily Tech Update LIVE: पढ़ें टेक जगत की खबरें इस लाइव ब्लॉग में

aajtak.in | नई दिल्ली | 14 सितंबर 2020, 4:06 PM IST

एयरटेल ला सकता है कम कीमत वाले 4G स्मार्टफोन, ऐपल का कल बड़ा इवेंट और क्या ट्विटर में एडिट बटन की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है? इस तरह की तमाम टेक की खबरें रियल टाइम आप इस लाइव ब्लॉग में पढ़ पाएंगे.

Photo for representaiton
4:06 PM (5 वर्ष पहले)

Vi ने पेश किया 351 रुपये का वर्क फ़्रॉम होम प्लान, मिलेगा 100GB डेटा

Posted by :- Munzir Ahmad

Voafone Idea को हाल ही में नए ब्रांड नेम VI के नाम से पेश किया गया है. नए ब्रांड नेम, नया लोगो के साथ अब एक नया प्लान भी लॉन्च कर दिया गया है. ये वर्क फ़्रॉम होम ऑफ़र के तहत प्लान है और इसे 351 रुपये में ख़रीदा जा सकता है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

2:43 PM (5 वर्ष पहले)

21 सितंबर को भारत में लॉन्च होंगे Realme Narzo 20, Narzo 20A और Narzo 20 Pro

Posted by :- Munzir Ahmad

Realme भारत में Narzo सीरीज़ के तहत नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करने की तैयारी में है. भारत में 21 सितंबर को कंपनी Realme Narzo 20, Realme Narzo 20 Pro और Realme Narzo 20A स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी. कंपनी ने मीडिया इन्वाइट्स भेजने शुरू किए हैं और इन्हें डिजिटल इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. 21 सितंबर को दोपहर 12.30 से इस इवेंट की शुरुआत होगी. इसे आप Realme के सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म और यूट्यूब चैनल पर लाइव देख पाएंगे. यहां क्लिक करें और पढ़ें पूरी खबर.. 

1:10 PM (5 वर्ष पहले)

अमिताभ बच्चन की आवाज़ में उपलब्ध होगा Alexa, Amazon के साथ पार्टनरशिप

Posted by :- Munzir Ahmad

बॉलीवुड ऐक्टर अमिताभ बच्चन ने Amazon के साथ पार्टनरशिप की है. इस पार्टनरशिप के तहत भारत में पहली बार Alexa सेलिब्रिटी वॉयस में उपलब्ध होगा. Amazon India के मुताबिक़ कस्टमर्स भारत में अमिताभ बच्चन की आवाज़ Alexa में पा सकेंगे. इसके लिए अमिताभ बच्चन वॉयस एक्सपीरिएंस ख़रीदना होगा. हालांकि ये फ़ीचर अगले साल से उपलब्ध होगा. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

10:22 AM (5 वर्ष पहले)

Jio को टक्कर देने के लिए Airtel लॉन्च कर सकता है सस्ते 4G स्मार्टफोन्स

Posted by :- Munzir Ahmad

भारत की टेलीकॉम कंपनी Airtel जल्द ही भारतीय मार्केट में सस्ते  4G स्मार्टफोन्स लॉन्च कर सकती है. जियो को टक्कर देने के लिए ऐसा किया जा रहा है, क्योंकि जियो कम क़ीमत वाले 4G हैंडसेट्स लाने वाला है. रिपोर्ट के मुताबिक़ भारती एयरटेल जल्द ही भारत में स्मार्टफोन कंपनियों के साथ पार्टनरशिप करेगा. चूंकि रिलायंस जियो का प्लान है कि सस्ते 4G हैंडसेट और बंडल डेटा प्लान के साथ भारतीय 2G मार्केट पर क़ब्ज़ा कर लिया जाए. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर.. 

Advertisement
10:20 AM (5 वर्ष पहले)

Apple Time Flies इवेंट कल, लॉन्च हो सकती है कम क़ीमत वाली Apple Watch

Posted by :- Munzir Ahmad

15 सितंबर यानी कल ऐपल का Time Flies इवेंट है. ये स्पेशल इवेंट भी WWDC की तरह ऑनलाइन बेस्ड होगा और इसका लाइव स्ट्रीम देखा जा सकता है. Time Flies इवेंट में कंपनी वेयरेबल लॉन्च करने की तैयारी में है. Apple Watch के अलावा भी कुछ नए प्रोडक्ट्स इस इवेंट में लॉन्च किए जा सकते हैं. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर. 

10:19 AM (5 वर्ष पहले)

TikTok ने ठुकराई माइक्रोसॉफ़्ट डील, अब Oracle कर सकता है अधिग्रहण

Posted by :- Munzir Ahmad

चीनी शॉर्ट वीडियो ऐप TikTok को अब माइक्रोसॉफ़्ट नहीं ख़रीदेगा. अमेरिकी कंपनी माइक्रोसॉफ़्ट ने कहा है कि TikTok की पेरेंट कंपनी बाइट डांस ने माइक्रोसॉफ़्ट के बिड को रिजेक्ट कर दिया, इसी लिए ये फ़ैसला लेना पड़ा है. गौरतलब है कि अमेरिका में TikTok बैन होने के कगार पर है और प्रेसिडेंट ट्रंप ने बाइट डांस से TikTok का अमेरिकी बिज़नेस बेचने के लिए 100 दिन का समय दिया है. यहां क्लिक करके पढ़ें पूरी खबर..