चीन में ऑनलाइन गेमिंग पर शिकंजा, सिर्फ इतनी देर ही गेम खेल सकेंगे बच्चे

अगर गेम बहुत ज्यादा खेला जाए तो इसका असर लोगों के जीवन पर भी पड़ता है. इसको लेकर चीन एक नए प्लान पर काम कर रहा है. जानिए क्या है ऑनलाइन गेम पर चीन का नया प्लान.

Advertisement
Photo Source-GamerHub Photo Source-GamerHub

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 31 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST
  • अगर गेम बहुत ज्यादा खेला जाए तो इसका असर लोगों के जीवन पर भी पड़ता है
  • इसको लेकर चीन एक नए प्लान पर काम कर रहा है
  • IGD या इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर से चीन भी काफी प्रभावित है

इंटरनेट हमारी लाइफ का जरूरी हिस्सा है. इंटरनेट के जरिए हम अपने रोज के कई काम को करते हैं. इसमें बिल पेमेंट से लेकर शॉपिंग तक शामिल हैं. इंटरनेट की कई खामियां भी है.

ये खासकर गेमर्स के लिए है. अगर गेम बहुत ज्यादा खेला जाए तो इसका असर लोगों के जीवन पर भी पड़ता है. इसको लेकर चीन एक नए प्लान पर काम कर रहा है. 

Advertisement

IGD या इंटरनेट गेमिंग डिसऑर्डर से चीन भी काफी प्रभावित है. अब खबर आ रही है कि Xi Jinping सरकार ऑनलाइन गेमिंग के टाइम को लिमिट कर रही है. इसको लेकर चीन में लाखों यंग गेमर्स के लिए एक रूल बनाया गया है. 

इस रूल के अनुसार 18 साल से कम उम्र के टीनएजर्स स्कूल वीक के दौरान ऑनलाइन वीडियो गेम को नहीं खेल सकते हैं. वो सिर्फ शुक्रवार, वीकेंड्स और पब्लिक हॉलीडे पर एक घंटे के लिए गेम खेल सकते हैं. इसकी घोषणा 30 अगस्त को की गई. 

इस नए नियम से 18 साल से कम उम्र के बच्चे सोमवार से गुरुवार तक ऑनलाइन गेम नहीं खेल सकते हैं. वीक के बाकी दिन और पब्लिक हॉलीडे पर वो रात 8 बजे से 9 बजे तक ही ऑनलाइन गेम खेल सकेंगे. नए रूल में ये भी बताया गया है कि किस तरह गेमर्स को खेलनेसे पहले रजिस्टर करना होगा.

Advertisement

इसके अलावा ऑनलाइन वीडियो गेमिंग साइट को भी एंटी-एडिक्शन से कनेक्ट करना होगा. इसको नेशनल प्रेस एंड पब्लिकेशन एडमिनिस्ट्रेशन ऑपरेट करेगा. नया नियम 1 सितंबर से लागू हो जाएगा.  

गेम में माइनर गेमर्स कितने पैसे खर्च कर सकते हैं. इसको लेकर भी रूल है. 8 से 16 साल के बच्चे 200 yuan (29 डॉलर) तक हर महीने खर्च कर सकते हैं. 16 से 18 साल के बच्चे 400 yuan (57 डॉलर) तक ऑनलाइन गेमिंग अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.

ये पहली बार नहीं है जब चीन ऑनलाइन गेम पर पाबंदी लगाने की कोशिश कर रहा है. इससे पहले भी ये कई नए नियम ऑनलाइन गेमिंग को लेकर बना चुका है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement