चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट, एक सेकेंड में सेंड हो जाएंगी 150 HD मूवीज

World Fastest Internet Speed: चीन ने दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट लॉन्च कर दिया है. नए नेटवर्क पर यूजर्स को 1.2Tbps तक की स्पीड मिलेगी. आसान भाषा में कहा जाए, तो यूजर्स सेकेंडों में कई 150 HD क्वालिटी वाली फिल्मों को ट्रांसफर कर सकते हैं. जहां दुनियाभर में अनुमान लगाया था कि इस स्पीड का इंटरनेट 2025 तक नहीं आएगा. हालांकि, चीन ने दो साल पहले ही ये स्पीड हासिल कर ली है.

Advertisement
चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट चीन ने लॉन्च किया दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 16 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

चीन ने एक नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए, दुनिया का सबसे फास्ट इंटरनेट लॉन्च कर दिया है. इस इंटरनेट पर 1.2 टेराबाइट की स्पीड मिलेगी. यानी आप 1200GB प्रति सेकेंड की स्पीड से इंटरनेट यूज कर सकते हैं. आसान भाषा में बात करें, तो यूजर्स सेकेंडों में कई काम को कर सकते हैं. 

इस स्पीड पर एक सेकेंड में 150 HD मूवी को ट्रांसफर किया जा सकता है. जहां दुनियाभर में लोग 5G और दूसरे सर्विसेस को एक्सपैंड करने पर काम कर रहे हैं, चीन बाकियों से आगे निकल चुका है. चीन ने ये काम उम्मीद से पहले कर लिया है. कयास लगाए गए थे कि 2025 से पहले हमें अल्ट्रा फास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी देखने को नहीं मिलेगी. 

Advertisement

कई संस्थाओं ने मिलकर किया तैयार

चीन ने इस काम को अनुमान से दो साल पहले करके दिखाया है. ये स्पीड फाइबर ब्रॉडबैंड सर्विस पर मिली है. इसे इंरटनेट स्पीड को Tsinghua यूनिवर्सिटी, चाइना मोबाइल, हुवावे टेक्नोलॉजी और Cernet कॉर्पोरेशन ने साथ मिलकर तैयार किया है. इसकी जानकारी SMCP ने दी है. 

ये भी पढ़ें- एक तरफ चार्ज होगा फोन, दूसरी तरफ खाली होता रहेगा बैंक अकाउंट, भूलकर भी ना करें ये गलती

इस प्रोजेक्ट पर 10 साल से काम चल रहा था और ये चीन के फ्यूचर इंटरनेट टेक्नोलॉजी इंफ्रास्ट्रक्चर का हिस्सा है. ये चाइना एजुकेशन और रिसर्च नेटवर्क (CERNET) का नया वर्जन है. ये चीन का पहला देशव्यापी एजुकेशन और रिसर्च कम्प्यूटर नेटवर्क है. ये इंटरनेट सर्विस 3000 किलोमीटर तक फैले ऑप्टिकल फाइबर नेटवर्क के जरिए मिली है. 

कहां-कहां मिल रही सर्विस

डेटा ट्रांसमिशन की बात करें, तो ये चीन के तीन हिस्सों को कवर करता है. ये इंटरनेट कनेक्टिविटी नॉर्थ में बीजिंग, सेंट्रल चाइना में वुहान और दक्षिण में गुआंगज़ौ को कवर करती है. इन तीनों पॉइंट्स के बीच 1.2Tb प्रति सेकेंड की स्पीड से डेटा ट्रांसफर किया जा सकता है. हाल में लॉन्च हुआ सबसे तेज इंटरनेट 400GB प्रति सेकेंड की स्पीड से काम करता था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- पहले SIM, फिर eSIM और अब iSIM.. ऐसे बदलेगा सिम यूज करने का एक्सपीरिएंस

मौजूदा स्पीड की बात करें, तो दुनियाभर में इस्तेमाल होने वाले इंटरनेट बैकबोन नेटवर्क पर 100 Gbps की स्पीड मिलती है. हुवावे VP वॉन्ग ली की बात करें, तो इस इंटरनेट सर्विस पर 150 HD फिल्मों को सिर्फ एक सेकेंड में ट्रांसफर किया जा सकता है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement