डोनाल्ड ट्रंप ने फिर कसी चीनी कंपनियों पर नकेल, क्या फिर बढ़ जाएगा विवाद?

अमेरिका ने एक बार फिर से चीन की टेक्नोलॉजी कंपनियों पर लगने वाले नियमों को सख्त किया है. दरअसल,उन्होंने ने बतया कि पुराने नियमों में कुछ खामियां थीं, जिसका फायदा दुश्मन देश उठा सकते हैं. इस सख्ती के पीछे अमेरिका ने नेशनल सिक्योरिटी का हवाला दिया है.

Advertisement
अमेरिका ने चीन की टेक कंपनियों के लिए सख्त किए नियम. (Photo: ITG) अमेरिका ने चीन की टेक कंपनियों के लिए सख्त किए नियम. (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 30 अक्टूबर 2025,
  • अपडेटेड 7:51 AM IST

अमेरिका ने एक बार फिर से चीनी कंपनियों पर नकेल कसना शुरू कर दिया है. अमेरिका ने चीन की चुनिंदा कंपनियों पर नियमों को और सख्त कर दिया है, जिनसे नेशनल सिक्योरिटी को खतरा हो सकता है. ये जानकारी रॉयटर्स से मिली है. इस महीने की शुरुआत में भी सरकारी एजेंसियों ने रिटेल स्टोर्स पर सेल हो रहे प्रतिबंधित कंपनियों के सामान को हटाया है.  

Advertisement

मंगलवार को फेडरल कम्युनिकेशंस कमीशन (FCC) में वोटिंग हुई. इसके बाद 3-0 की वोटिंग के बाद फैसला लिया गया. नए डिवाइसों की मंजूरी रोकने के लिए वोटिंग की गई. इनमें कवर्ड लिस्ट में शामिल कंपनियों के पुर्जे हैं. कुछ मामले में पहले से एप्रूव्ड प्रोडक्ट पर भी रोक लगाई है. 

पुराने नियमों में खामियां थीं

FCC चेयरमैन ब्रेंडन कार ने बताया है कि पुराने निमयों में कुछ खामियां थीं, जिनका मिसयूज करके देश के नेटवर्क में सेंधमारी हो सकती थी. उन्होंने आगे कहा कि अमेरिका के दुश्मन देश लगातार सिस्टम की कमजोरियों का फायदा उठाने की कोशिश में लगे हैं.

यह भी पढ़ें: OnePlus लेकर आ रहा है 8000mAh बैटरी और 100W फास्ट चार्जिंग वाला Turbo स्मार्टफोन!

चीन की इन कंपनियों को खिलाफ हो चुका है एक्शन 

इससे पहले भी FCC चीनी कंपनियों के खिलाफ एक्शन ले चुका Huawei, ZTE, चाइना मोबाइल और चाइना टेलीकॉम कंपनियों को 'कवर्ड लिस्ट' में शामिल किया जा चुका है. इस लिस्ट में शामिल कंपनियों के नए डिवाइस के आयात या बिक्री की अनुमति नहीं दी है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: भूल कर ना करें ये गलती, स्मार्टफोन हो सकता है हमेशा के लिए खराब

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर बिक रहे थे बैन आइटम 

ब्रेंडन कार ने इस महीने की शुरुआत में बताया था कि एजेंसी ने लाखों प्रतिबंधित इलेक्ट्रोनिक्स प्रोडक्ट पर एक्शन लिया था. इन हटाए गए प्रोडक्ट्स में वे आइटम शामिल थे जो 'कवर्ड लिस्ट' में थे या एफसीसी ने अप्रूव्ड नहीं किये थे. इसमें हुवावे, हैंगझोउ हिकविजन, जेडटीई के होम सिक्योरिटी कैमरे और स्मार्ट वॉच के नाम शामिल हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement