AI से बदली आवाज, ऐसे महिला स्कूल टीचर का बैंक खाता किया खाली, संभलकर आपके साथ भी हो सकता है ऐसा धोखा

AI Voice Cloning Scam: साइबर ठगी का एक नया केस सामने आया है, जहां विक्टिम को बड़ी ही चालाकी के साथ शिकार बनाया है. विक्टिम स्कूल टीचर हैं और साइबर स्कैमर्स ने AI की मदद से आवाज बदली और खुद को महिला टीजर का भाई बताया. इसके बाद इमरजेंसी दिखाई और उसका बैंक खाता खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Advertisement
महिला स्कूल टीजर को AI Voice cloning से दिया धोखा. (Photo: Unsplash.com) महिला स्कूल टीजर को AI Voice cloning से दिया धोखा. (Photo: Unsplash.com)

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 10 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 1:36 PM IST

साइबर ठगी का एक नया केस मध्य प्रदेश के शहर इंदौर से सामने आया है, जहां स्कूल की महिला टीजर को बड़ी ही चालाकी से शिकार बनाया है. दरअसल, इंदौर के लसुड़िया थाना क्षेत्र में साइबर स्कैमर्स ने AI और वॉयस मॉड्यूलेशन टेक्नोलॉजी का सहारा लिया और बैंक खाते से रुपये उड़ा लिए. 

आवाज बदलने की इस तकनीक को AI वॉयस क्लोनिंग कहते हैं. इंटरनेट की दुनिया में ढेरों टूल्स मौजूद हैं, जो एक आवाज को दूसरी आवाज में कन्वर्ट कर देते हैं. AI वॉयस क्लोनिंग का अब तक कई लोग शिकार हो चुके हैं, जिसमें साइबर स्कैमर्स आपके भाई, बहन, माता-पिता या किसी रिश्तेदार से मिलती जुलती आवाज AI से जनरेट करते हैं. इसके बाद वह इमरजेंसी बताते हैं और रुपये मांगते हैं. 

Advertisement

महिला टीजर को भाई बनकर किया कॉल 

AI Voice cloning टेक्नोलॉजी का सहारा लेकर स्कूल टीजर के पास एक साइबर स्कैमर्स का कॉल आया. कॉल करने वाले ने आवाज बदलकर उसके भाई की आवाज में बात की, जिससे महिला को जरा भी शक नहीं हुआ. 

महिला ने 1 लाख रपये ट्रांसफर कर दिए 

साइबर ठग ने दोस्त की मदद करने का झांसा दिया. इसके बाद महिला से पैसों की मांग की, जिसके बाद महिला ने बताए गए खाते में एक लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए. 

यह भी पढ़ें: स्मार्टफोन यूजर्स के लिए गृह मंत्रालय का अलर्ट, तुरंत चेंज करें ये सेटिंग्स वर्ना खाली हो सकता है अकाउंट

कब हुआ साइबर ठगी का भंडाफोड़ 

साइबर ठगी का खुलासा तब जब महिला ने अपने उस भाई को कॉल किया और तब उसे पता चला कि उसके साथ धोखाधड़ी हुई है. ठगी का खुलासा होते ही महिला स्कूल टीचर ने पुलिस के पास जाकर शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: What is CNAP : स्मार्टफोन के लिए शुरू हुई नई सर्विस, स्क्रीन पर दिखेगा अनजान कॉलर का असली नाम

पुलिस ने लोगों से की अपील 

पुलिस अधिकारियों ने नागरिकों को आगाह किया है कि अब अपराधी आवाज बदलकर किसी परिचित के नाम पर ठगी कर रहे हैं. 

AI वॉयस क्लोनिंग से बचाव के लिए क्या करें? 

AI वॉयस क्लोनिंग से बचाव के लिए जरूरी है कि अनजान नंबर से आने वाले कॉल पर बिना कंफर्म किए रुपये सेंड ना करें. सबसे पहले उनके ओरिजनल नंबर पर कॉल करें. 

इनपुटः धर्मेंद्र कुमार शर्मा 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement