भूल जाएं कार्ड, अब इस अंगूठी से कर सकते हैं पेमेंट, भारतीय कंपनी ने लॉन्च की पेमेंट रिंग

7 Ring Price in India: भारतीय बाजार में पेमेंट वाली रिंग लॉन्च हो गई है. इस रिंग की मदद से आप किसी POS मशीन पर टच करके पेमेंट कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए पेमेंट मशीन में NFC का फीचर होना जरूरी होता है. ये रिंग ठीक उसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, जिस पर दूसरे NFC प्रोडक्ट्स करते हैं. आइए जानते हैं इस रिंग की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Advertisement

अभिषेक मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:54 PM IST

आपने तमाम तरह की अंगूठी देखी होगी. कुछ वक्त पहले मार्केट में स्मार्ट रिंग भी आ गई हैं, लेकिन बिना बैटरी वाली स्मार्ट रिंग शायद ही आपने देखी होगी. दरअसल, एक स्टार्टअप ने कॉन्टैक्टलेस पेमेंट वाली रिंग लॉन्च की है. हम बात कर रहे हैं 7 Ring की. इस प्रोडक्ट को कंपनी ने सितंबर में Fintech Fest 2023 में शोकेस किया था. 

Advertisement

इस रिंग को भारतीय ब्रांड 7 ने NPCI के साथ मिलकर डेवलप किया है. ये डिवाइस NFC पर काम करता है. इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आपने पहले भी देखा होगा. कई दुकानों पर आपने टैप एंड पे मैथड का इस्तेमाल किया होगा. ये फीचर कई क्रेडिट कार्ड्स, सैमसंग पे और ऐपल पे के साथ आता है. कंपनी का कहना है कि ये रिंग भी इसी टेक्नोलॉजी पर काम करती है, लेकिन बेहतर सिक्योरिटी के साथ. 

7 Ring की कीमत 

कंपनी ने इस रिंग को भारत में 7 हजार रुपये की कीमत पर लॉन्च किया है. हालांकि, अर्ली बर्ड ऑफर के तहत कंपनी इस रिंग को 4,777 रुपये की कीमत पर बेच रही है. ये ऑफर सीमित समय के लिए है. यूजर्स इस डिवाइस को EMI पर खरीद सकते हैं. 7 Ring को 829 रुपये की 6 महीने की EMI पर खरीद सकते हैं. 

Advertisement

ये भी पढ़ें- बिना इंटरनेट के चलेगा Google Maps, बस करना होगा ये छोटा सा काम, डेटा के साथ बैटरी भी होगी सेव

इस कीमत पर कंपनी 55 महीनों की वैलिडिटी और 1 साल की वॉरंटी दे रही है. हालांकि, ये रिंग फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है. ये रिंग वे ही यूजर्स खरीद पा रहे हैं कि जिनके पास इनवाइट कोड है. 

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

ये रिंग स्टाइलिश डिजाइन के साथ आती है. कंपनी की मानें तो इस रिंग को एरोस्पेस ग्रेड के मैटेरियल Zirconia Ceramic (ZrO2) से तैयार किया गया है. रिंग IP68 सर्टिफिकेशन के साथ आती है. ब्रांड का दावा है कि ये 100 परसेंट वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ है. 7 Ring सात अलग-अलग साइज में आता है. 

ये भी पढ़ें- इस AI को यूज किया, तो भूल जाएंगे Google सर्च, फ्री में मिलेगा ChatGPT का एक्सपीरियंस

ये रिंग NFC टेक्नोलॉजी पर काम करता है और EMV को-सर्टिफाइड है. हालांकि, इसे यूज करने के लिए आपको एक ऐप इस्तेमाल करना होगा. इसके प्रीपेड वॉलेट में आपको पैसे रखने होंगे, जिसकी मदद से आप पेमेंट कर सकेंगे. इस ऐप को यूज करने के लिए आपको कोई पेमेंट नहीं करनी होगी. 

यूजर्स 10 हजार रुपये तक का मंथली ट्रांजेक्शन KYC सर्टिफिकेशन कर सकते हैं. वहीं Video KYC के बाद यूजर्स इस लिमिट को 2 लाख रुपये तक बढ़ा सकते हैं. यूजर्स को सिर्फ ऐप के प्रीपेड वॉलेट को UPI से कनेक्ट करना होगा. इसमें यूजर्स की कोई बैंकिंग डिटेल्स नहीं जाएगी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement