साल 2022 जाने वाला है और जल्द ही नया साल दस्तक दे देगा. New Year के मौके पर कई प्लेटफॉर्म्स पर सेल चल रही होती है और लोग इसका फायदा उठा सकते हैं. अगर आप भी नए साल पर कुछ गिफ्ट खरीदना चाहते हैं या फिर अपने घर कोई नया प्रोडक्ट लाना चाहते हैं, तो ये अच्छा मौका है.
कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स पर आकर्षक सेल चेल रही हैं, जहां से आप डिस्काउंट पर अपने लिए कमाल के गैजेट्स खरीद सकते हैं. New Year के मौके पर घर पर पार्टी करनी हो या फिर डेली यूज वाले प्रोडक्ट्स चाहिए, आप सेल्स का फायदा उठा सकते हैं. ऐसे ही कुछ गैजेट्स की एक लिस्ट हम आपके लिए लेकर आए हैं.
घर में पार्टी हो या फिर कार की रूफ को रंगीन बनाना हो, ये गैजेट आपके बड़े काम आ सकता है. आप किसी भी ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से रूफ लाइट्स खरीद सकते हैं, जो नाइट लैम्प की तरह काम करते हैं. इस तरह के गैजेट्स आपको 199 रुपये की शुरुआती कीमत पर मिल जाएंगे. इन्हें किसी भी USB सॉकेट से कनेक्ट किया जा सकता है.
घर में पार्टी हो या फिर किसी को गिफ्ट करना हो, स्मार्ट स्पीकर्स बेहतरीन प्रोडक्ट हैं. आपको इन स्पीकर को वाई-फाई से कनेक्ट रखना होता है और फिर ये आपके लिए पसंद के गाने बजाते रहेंगे. इसके लिए आपको बार-बार उठकर सॉन्ग चेंग भी नहीं करना होगा. आप इन्हें सिर्फ वायस कमांड देकर इस्तेमाल कर सकते हैं. आप Amazon Alexa या Google Home खरीद सकते हैं.
घर पर कॉफी पीने का मन तो आपके पास ज्यादा ऑप्शन नहीं होते हैं, लेकन अब ऐसा नहीं होगा. दुनिया जहान के प्रोडक्ट्स स्मार्ट हो रहे हैं, तो फिर कॉफी मेकर क्यों नहीं.
आप एक स्मार्ट कॉफी मेकर भी खरीद सकते हैं. Nescafe É Smart Coffee Maker एक बेहतरीन प्रोडक्ट है. ये स्मार्ट कॉफी मेकर साइज में छोटा है और आपके कई तरह की कॉफी का एक्सपीरियंस प्रदान करेगा.
ये प्रोडक्ट डेली यूज में बड़े काम आता है. आप इसे अपने लिए भी खरीद सकते हैं और दूसरों को गिफ्ट भी कर सकते हैं. इस तरह की बॉटल में आपको टेम्परेचर पता चलता रहता है. इसके कैप पर एक LED टेम्परेचर डिस्प्ले लगा होता है, जो बताता है कि पानी कितना गर्म या ठंडा है. ऐसे बॉटल आपको 500 रुपये से कम में मिल जाएगी.
ये गैजेट भी आपके काम को आसान बना सकता है. दरवाजे पर कौन आया है, इसकी मदद से आप आसानी से पता लगा सकते हैं. इस तरह के प्रोडक्ट्स आपके घर को सुरक्षित रखने में मदद करेंगे. ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स से आप वीडियो डोरबेल को आकर्षक कीमत पर खरीद सकते हैं. इसकी मदद से आप अपने फोन पर देख सकते हैं कि आपके दरवाजे पर कौन है.
aajtak.in