एक महीने में दूसरी बार Twitter हुआ डाउन, यूजर्स को लॉगिन करने में हो रही परेशानी

सोशल मीडिया साइट ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लॉगिन करने पर लोगों को एरर मैसेज दिख रहा है. ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

Advertisement
ट्विटर हुआ डाउन ट्विटर हुआ डाउन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:44 AM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर (Twitter) गुरुवार सुबह डाउन हो गया. तमाम यूजर्स को लॉगिन करने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ट्विटर पर यूजर्स को लॉगिन करने पर एरर मैसेज आ रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ट्विटर पर सुबह 7:13 बजे से यूजर्स को इस परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. एक महीने में ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब ट्विटर डाउन हुआ है. इससे पहले 11 दिसंबर को भी यूजर्स को परेशानी का सामना करना पड़ा था. 

Advertisement

Downdetector के हवाले से Al Jazeera की रिपोर्ट के मुताबिक, सुबह 7.30 बजे तक 8,700 यूजर्स ने अपनी दिक्कतें बताईं. ट्विटर पर यूजर्स को लॉगिन करने पर इस तरह का एरर मैसेज दिख रहा है. 


 

 


ट्विटर डाउन ऐसे वक्त पर हुआ, जब 2 महीने पहले ही एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को 44 बिलियन डॉलर में खरीदा है. एलन मस्क ट्विटर की डील के बाद से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में हैं. वे लगातार ट्विटर की पॉलिसी में परिवर्तन कर रहे हैं.  

11 दिसंबर को भी ट्विटर हुआ था डाउन

इससे पहले 11 दिसंबर को ट्विटर डाउन हुआ था. कई यूजर्स ने ट्विटर न चलने की जानकारी दी थी. कई यूजर्स ने दावा किया था कि वे अपनी टाइम लाइन रिफ्रेश नहीं कर पा रहे हैं. जबकि कुछ के अकाउंट्स सस्पेंड दिखाई दे रहे थे. कुछ यूजर्स ने दावा किया था कि यह केवल एंड्रायड प्लेटफॉर्म पर डाउन हुआ है. कुछ दावा किया था कि ऐप कुछ नेटवर्क पर काम कर रहा था. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement