ZTE Axon 40 Ultra स्मार्टफोन 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च, डिस्प्ले के अंदर दिया गया है कैमरा

ZTE Axon 40 Ultra को लॉन्च कर दिया गया है. इसमें एक खास बात है कि इसकी स्क्रीन के अंडर कैमरा दिया गया है. ये फोन पावरफुल Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर के साथ आता है.

Advertisement
Photo Credit: ZTE Photo Credit: ZTE

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 जून 2022,
  • अपडेटेड 2:21 PM IST
  • फोन के रियर में दिया गया है ट्रिपल कैमरा सेटअप
  • फोन में 12GB तक LPDDR5 रैम

ZTE Axon 40 Ultra स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है. इसका फ्रंट कैमरा डिस्प्ले के अंदर दिया गया है. हालांकि, इसे भारत में नहीं लॉन्च किया गया है. ZTE Axon 40 Ultra में Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इस फोन में 5,000mAh की बैटरी 65W चार्जिंग सपोर्ट के साथ दी गई है. 

ZTE Axon 40 Ultra की कीमत और उपलब्धता

Advertisement

ZTE Axon 40 Ultra की कीमत 799 डॉलर (लगभग 62,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत इसके बेस 8GB रैम औप 128GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए है. इसके दूसरे वैरिएंट में 12GB रैम के साथ 256GB की मेमोरी दी गई है. इसकी कीमत 899 डॉलर (लगभग 70 हजार रुपये) रखी गई है. इसे ब्लैक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. इसे भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं करवाया जाएगा. 

ZTE Axon 40 Ultra के स्पेसिफिकेशन्स 

डुअल नैनो सिम पर चलने वाला ZTE Axon 40 Ultra Android 12 बेस्ड MyOS 12 पर काम करता है. इसमें 6.8-इंच की कर्व्ड AMOLED स्क्रीन दी गई है. इसमें एडवांस UDC डिस्प्ले चिप दिया गया है. इसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है. 

ये भी पढ़ें:- Xiaomi Smart Home Days सेल शुरू, केवल 99 रुपये में खरीद सकते हैं प्रोडक्ट

Advertisement

इस स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है. इसमें 12GB तक LPDDR5 रैम दिया गया है. फोटोग्राफी की बात करें तो इस फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 64-मेगापिक्सल का है. 

इसके 64-मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और एक 64-मेगापिक्सल का पेरिस्कोप टेलीफोटो शूटर दिया गया है. फोन के फ्रंट में सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है. ZTE Axon 40 Ultra में 256GB तक UFS 3.1 इनबिल्ट मेमोरी दी गई है. 

इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी 65W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से साथ दी गई है. इस फोन में अंडर डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है. इसमें कनेक्टिविटी के लिए NFC के साथ Bluetooth v5.2 दिया गया है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement