Samsung Galaxy A03 को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है. क्योंकि, इस अपकमिंग फोन के लिए सपोर्ट पेज सैमसंग की वेबसाइट पर भारत और रूस में लाइव कर दिया गया है. हालांकि, इस पेज में मॉडल नंबर के अलावा फोन को लेकर और कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन, कुछ पुरानी रिपोर्ट्स में ये पता चला है कि इस फोन में Unisoc प्रोसेसर देखने को मिल सकता है.
Samsung Galaxy A03 के लिए सपोर्ट पेज को सबसे पहले 91मोबाइल्स ने स्पॉट किया. यहां बताया गया है कि जल्द लॉन्च होने वाले गैलेक्सी स्मार्टफोन का मॉडल नंबर SM-A032F/DS होगा. लास्ट में DS होने की वजह से ये समझा जा सकता है कि फोन में डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा. इसके अलावा Galaxy A03 को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
पिछले हफ्ते Samsung Galaxy A03 को SM-A032F/DS मॉडल नंबर के साथ Wi-Fi अलायंस सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था. इस लिस्टिंग से पता चला था कि अपकमिंग स्मार्टफोन में 802.11 b/g/n और Wi-Fi Direct के साथ 2.4GHz Wi-Fi बैंड का सपोर्ट होगा. इसके अलावा इसमें बताया गया था कि ये फोन एंड्रॉयड 11 पर चलेगा.
पिछले महीने Samsung Galaxy A03 को US FCC और गीकबेंच बेंचमार्क लिस्टिंग्स पर भी स्पॉट किया गया था. US FCC से पता चला था कि फोन में 5,000mAh की बैटरी होगी. यहां नेटवर्क कनेक्टिविटी के बारे में भी बताया गया था. हालांकि, यहां 5G कनेक्टिविटी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई थी.
गीकबेंच लिस्टिंग से ये बात सामने आई थी कि फोन में 2GB रैम के साथ Unisoc प्रोसेसर होगा. हालांकि, इसमें 3GB रैम दिए जाने की उम्मीद है. साथ ही यहां से ये भी पता चला था कि ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड One UI 3.1 पर चलेगा.
aajtak.in