Redmi Note 11 सीरीज 28 अक्टूबर को होगी लॉन्च, आ सकते हैं तीन वेरिएंट्स

Redmi Note 11 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इस नए लाइनअप को 28 अक्टूबर को एक डेडिकेटेड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट के साथ Redmi Note 11 सीरीज का डिजाइन भी सामने आया है.

Advertisement
Photo For Representation Photo For Representation

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 3:11 PM IST
  • एक डेडिकेटेड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा
  • लॉन्च से पहले JD.com पर भी लिस्ट किया गया

Redmi Note 11 सीरीज की लॉन्चिंग के लिए कंपनी ने लॉन्च डेट को कंफर्म कर दिया है. इस नए लाइनअप को 28 अक्टूबर को एक डेडिकेटेड इवेंट में लॉन्च किया जाएगा. लॉन्च डेट के साथ Redmi Note 11 सीरीज का डिजाइन भी सामने आया है.

नए फोन्स में लेटेस्ट iPhone 13 सीरीज की तरह फ्लैट मेटल एजेज देखने को मिल सकते हैं. लॉन्च से पहले Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro+ को JD.com पर भी स्पॉट किया गया है.

Advertisement

शाओमी ने चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर Redmi Note 11 सीरीज के लॉन्च डेट की घोषणा की है. इस नई सीरीज के लिए लॉन्च इवेंट का आयोजन 28 अक्टूबर को 7pm CST Asia (4:30pm IST) से किया जाएगा.

Redmi Note 11 को पंच होल डिस्प्ले के साथ लॉन्च किया जाएगा. वहीं, टॉप में JBL-ट्यून्ड स्पीकर ग्रिल, 3.5mm ऑडियो जैक और माइक होल्ड होंगे. इसी तरह बैक में क्वॉड कैमरा सेटअप रैक्टेंगुलर शेप वाले मॉड्यूल में मौजूद होगा. Redmi Note 11 में पावर बटन और वॉल्यूम रॉकर्स राइट साइड में होंगे.

Credit- Weibo

अपकमिंग फोन्स को लॉन्च से पहले JD.com पर भी लिस्ट किया गया है. यहां Redmi Note 11, Redmi Note 11 Pro और Redmi Note 11 Pro + लिस्टेड हैं. लिस्ट से पता चला है कि सबसे प्रीमियम Redmi Note 11 Pro+ मिस्टीरियस ब्लैकलैंड, मिस्टी फ़ॉरेस्ट और टाइम क्विट पर्पल कलर ऑप्शन में आएगा.

Advertisement

इसी तरह Redmi Note 11 Pro मॉडल को मिस्टीरियस ब्लैकलैंड, मिस्टी फ़ॉरेस्ट, शैलो मेंग सिंघे और टाइम क्विट पर्पल कलर पर्पल कलर ऑप्शन में पेश किया जाएगा. दोनों फोन्स 6GB + 128GB, 8GB + 128GB और 8GB + 256GB वेरिएंट्स में आएंगे. फिलहाल वेबसाइट पर Redmi Note 11 के कलर या स्टोरेज वेरिएंट्स के बारे में जानकारी नहीं दी गई है.

पुराने लीक्स से ये जानकारी सामने आई थी कि Redmi Note 11 Pro में MediaTek Dimensity 920 प्रोसेसर और Redmi Note 11 में MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर मिल सकता है. इसी तरह Redmi Note 11 Pro में 108MP प्राइमरी कैमरा और Redmi Note 11 में 50MP प्राइमरी कैमरा मिल सकता है. लीक्स के मुताबिक, Redmi Note 11 की शुरुआती कीमत CNY 1,199 (लगभग 14,050 रुपये) और Redmi Note 11 Pro की शुरुआती कीमत CNY 1,599 (लगभग 18,700 रुपये) रखी गई है.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement