OnePlus 10 Pro चीन में लॉन्च हो गया है. कंपनी ने यह स्मार्टफोन 11 जनवरी को चीन में लॉन्च किया है, जिसके बाद से ही इसके भारत में लॉन्च होने के कयास लगाए जा रहे हैं. हालांकि, चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने अभी तक इसकी लॉन्च डेट की कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है, लेकिन हैंडसेट को ऑनलाइन लिस्टिंग पर स्पॉट किया गया है.
डिवाइस ने कई लोकल सर्टिफिकेशन्स हासिल किए हैं, जो इसके जल्द लॉन्च होने का संकेत दे रहे हैं. टिप्स्टर मुकुल शर्मा के मुताबिक, OnePlus 10 Pro एक सर्टिफिकेशन साइट पर स्पॉट किया गया है. हैंडसेट में NFC और Bluetooth v5.2 की कनेक्टिविटी मिलेगी. सर्टिफिकेशन साइट पर इसे NE2211 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है.
हालांकि, इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. बता दें कि फोन को पहले भी BIS और Bluetooth SIG सर्टिफिकेशन साइट्स पर इसी मॉडल नंबर के साथ स्पॉट किया गया है.
चूंकि यह स्मार्टफोन चीन में लॉन्च हो चुका है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स की पूरी लिस्ट मौजूद है. हैंडसेट Android 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है. इसमें 6.7-inch की QHD+ रेजलूशन वाली कर्व्ड AMOLED स्क्रीन मिलती है, जो 120Hz के डायनेमिक रिफ्रेश रेट के साथ आती है.
फोन में ऑलवेज-ऑन डिस्प्ले का सपोर्ट मिलता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए Corning Gorilla Glass Victus पैनल लगा है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 1 प्रोसेसर पर काम करता है, जो 12GB तक RAM ऑप्शन के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो हैंडसेट में 48MP का प्राइमरी लेंस वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जो OIS सपोर्ट के साथ आता है. इसमें 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का Sony IMX615 कैमरा सेंसर दिया है.
OnePlus 10 Pro में 256GB तक का स्टोरेज ऑप्शन मिलता है. कनेक्टिविटी की बात करें तो इसमें 5G, 4G LTE, WiFi, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और USB टाइप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की डुअल-सेल बैटरी दी गई है, जो 80W सुपर फ्लैश चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. फोन में 50W की वायरलेस चार्जिंग मिलती है.
aajtak.in