iQOO U5x हुआ लॉन्च, मिलती है 5000mAh की बैटरी, लगभग 10 हजार रुपये है कीमत

iQOO U5x Launch: चीनी स्मार्टफोन ब्रांड iQOO ने अपना नया हैंडसेट लॉन्च कर दिया है. iQOO U5x में 5000mAh की बैटरी और 13MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. आइए जानते हैं इस फोन की कीमत और दूसरे फीचर्स.

Advertisement
IQOO U5x IQOO U5x

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 5:47 PM IST
  • iQOO U5x में 5000mAh की बैटरी, चीन में लॉन्च
  • फोन में 13MP + 2MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप

iQOO ने अपना लेटेस्ट बजट स्मार्टफोन iQOO U5x लॉन्च कर दिया है. हालांकि, कंपनी ने iQOO U5x को अपने घरेलू बाजार में लॉन्च किया है. स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 680 चिपसेट, 5000mAh की बैटरी और 10W की चार्जिंग के साथ आता है. यह एक 4G डिवाइस है, जो एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है. कंपनी ने इस हैंडसेट में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है. आप इसे दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. आइए जानते हैं इसकी कीमतें और दूसरे फीचर्स. 

Advertisement

iQOO U5x की कीमत क्या है

चीनी स्मार्टफोन ब्रांड ने इस हैंडसेट को अपने घरेलू मार्केट यानी चीन में लॉन्च किया है. iQOO U5x दो कॉन्फिग्रेशन में आता है. इसके बेस वेरिएंट यानी 4GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 899 युआन (लगभग 10,700 रुपये) है. वहीं फोन का 8GB RAM + 128GB स्टोरेज वेरिएंट 1099 युआन (लगभग 13,100 रुपये) का है. 

हैंडसेट को आप पोलर ब्लू और स्टार ब्लैक दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं. भारत में यह हैंडसेट लॉन्च होगा या नहीं, इसकी कोई जानकारी फिलहाल नहीं है.

क्या हैं फीचर्स? 

iQOO U5x में 6.5-inch की HD+ LCD स्क्रीन दी गई है, जो 60Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है. फोन में Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर दिया गया है. हैंडसेट एंड्रॉयड 11 पर बेस्ड Origin OS पर काम करता है. इसमें डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसका मेन लेंस 13MP का है. वहीं दूसरा लेंस 2MP का डेप्थ सेंसर है. फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है. 

Advertisement

हैंडसेट में पॉलीकार्बोनेट बॉडी मिलती है. इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है. डिवाइस में माइक्रो यूएसबी पोर्ट और 3.5mm ऑडियो जैक जैसे कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलते हैं. स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है, जो 10W की चार्जिंग सपोर्ट करती है. कंपनी की मानें तो सिंगल चार्ज में इस फोन पर 10 घंटे तक आसानी से गेमिंग की जा सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement