फेसबुक ने इसी महीने यानी 15 जून को ब्राजील में WhatsApp पेमेंट सर्विस लॉन्च किया है. अब इसे वहां सस्पेंड कर दिया गया है. ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने विजा और मास्टर कार्ड को आदेश दिया है कि वो फेसबुक के साथ WhatsApp पेमेंट सर्विस प्रोजेक्ट पर काम न करे.
गौरतलब है कि ब्राजील पहला देश है जहां फेसबुक ने WhatsApp Payments लॉन्च किया था. भारत में 2018 से कंपनी इसकी टेस्टिंग कर रही है, लेकिन अब तक सरकार से क्लियरेंस न मिलने की वजह से यहां लॉन्च नहीं हो पाया है.
ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने WhatsApp Payments को प्रतिस्पर्धा विरोधी यानी एंटी कॉम्पेटेटिव नेचर होने की वजह से रोक लगाने का फैसला किया है.
ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने एक स्टेटमेंट में कहा है, ‘सेंट्रल बैंक का ये फैसला एक पर्याप्त प्रतिस्पर्धात्मक वातारवरण के संरक्षण को लेकर है, जिससे एक अंतर-प्रणाली, तेज, सुरक्षित, पारदर्शी और किफायती पेमेंट सिस्टम सुनिश्चित होती है’
इतना ही नहीं ब्राजील के सेंट्रल बैंक ने WhatsApp Payment सर्विस की प्राइवेसी को भी लेकर चिंता जाहिर की है. बैंक के स्टेटमेंट से ये भी सामने आया है कि लॉन्च से पहले बैंक के पास WhatsApp पेमेंट सर्सिस को एनालाइज करने का मौका नहीं मिला है.
इस मामले पर WhatsApp की तरफ से स्टेटमेंट आज चुका है. कंपनी के एक प्रवक्ता ने कहा है, ‘हमारा मकसद ब्राजील के सभी वॉट्सऐप यूजर्स को ओपन मॉडल के जरिए डिजिटल पेमेंट्स प्रदान करना है और हम इसके लिए लोकल पार्टनर्स और सेंट्रल बैंक के साथ इसे संभव बनाने के लिए काम करते रहेंगे’
गौरतलब है कि भारत के बाद WhatsApp के लिए ब्राजील दूसरा सबसे बड़ा मार्केट है. ब्राजील में WhatsApp के 120 मिलियन यूजर्स हैं.
हाल ही में वॉट्सऐप पेमेंट सर्विस लॉन्च के दौरान मार्क जकरबर्ग ने कहा था कि इससे आम यूजर्स सहित छोटे बिजनेस को मदद मिलेगी. उन्होंने ये भी कहा था कि ब्राजील के बाद दूसरे देशों में भी इसे जल्द ही लॉन्च किया जाएगा.
aajtak.in