Advertisement

मोबाइल

12GB तक रैम के साथ Xiaomi का ये नया गेमिंग स्मार्टफोन हुआ लॉन्च, जानें कीमत

aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 6:43 PM IST
  • 1/6

Redmi K40 Gaming Edition स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च कर दिया गया है. ये Redmi K40 सीरीज का लेटेस्ट मॉडल है. जैसा कि नाम से ही समझा जा सकता है, इस फोन में कई गेमिंग फीचर्स दिए गए हैं. ये फीचर्स रिट्रेक्टेबल शोल्डर बटन्स और थ्री माइक जैसे हैं.  Redmi K40 Gaming Edition का रेगुलर फोन्स जैसा है.

  • 2/6

Redmi K40 गेमिंग एडिशन की शुरुआती कीमत CNY 1,999 (लगभग 23,000 रुपये) रखी गई है. ये कीमत 6GB + 128GB वेरिएंट की है. वहीं, इस फोन के टॉप एंड 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत CNY 2,699 (लगभग 31,100 रुपये) रखी गई है.

 

  • 3/6

इसे ब्लैक, सिल्वर, वाइट वाले कलर ऑप्शन्स और एक Bruce Lee स्पेशल एडिशन में उतारा गया है. इसकी कीमत CNY 2,799 (लगभग 32,300 रुपये) रखी गई है. फिलहाल इस फोन की अंतरराष्ट्रीय उपलब्धता के संदर्भ में जानकारी नहीं दी गई है.

Advertisement
  • 4/6

Redmi K40 Gaming Edition के स्पेसिफिकेशन्स

ये फोन एंड्रॉयड 11 बेस्ड  MIUI 12.5 पर चलता है और इसमें 480Hz टच सैंपलिंग रेट और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ  6.67-इंच फुल-HD+ (1,080x2,400 पिक्सल) OLED डिस्प्ले दिया गया है. साथ ही इस डिस्प्ले में HDR10+ का भी सपोर्ट दिया गया है. इस स्मार्टफोन में 12GB तक LPDDR4x रैम और 256GB तक UFS 3.1 स्टोरेज के साथ MediaTek Dimensity 1200 प्रोसेसर मौजूद है.

  • 5/6

फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइरी कैमरा 64MP का है. साथ ही इसमें 8MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2MP सेंसर भी मौजूद है. वहीं, सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 16MP का कैमरा दिया गया है. फिंगरप्रिंट सेंसर यहां साइड माउंटेड है.

  • 6/6

इस गेमिंग फोन की बैटरी 5,065mAh की है और यहां 67W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. इसके स्पीकर्स की ट्यूनिंग JBL ने की है और यहां Dolby Atmos का सपोर्ट भी है. ये फोन में L-शेप्ड USB टाइप-सी कनेक्टर के साथ आता है. फोन को लोड के दौरान ठंडा रखने के लिए इसमें वाइट graphene के साथ वेपर चेंबर लिक्विडकूल टेक्नोलॉजी भी दी गई है.

Advertisement
Advertisement
Advertisement