Nokia XR20 को भारत में जल्द लॉन्च किया जाएगा. इसकी पुष्टि कंपनी ने ट्विटर पर कर दी है. साथ ही कंपनी ने प्री-बुकिंग डेट की भी घोषणा कर दी है. ये कंपनी का 5G कनेक्टिविटी वाला लेटेस्ट रग्ड स्मार्टफोन है और इसे सबसे पहले जुलाई में लॉन्च किया गया था. इसकी बिक्री USA, UK और यूरोप में की जा रही है.
ये फोन वाटर और डस्ट रेसिस्टेंस के लिए IP68 रेटेड है और MIL-STD-810H सर्टिफाइड भी है. Nokia XR20 की स्क्रीन को गीली उंगलियों और ग्लोव्स पहनकर भी यूज किया जा सकता है. साथ ही इसमें लेटेस्ट गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है. ये ड्रॉप रेसिस्टेंट भी है.
Nokia XR20 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत USD 550 (लगभग 40,900 रुपये) रखी गई है. इसे ग्रेनाइट और अल्ट्रा ब्लू कलर ऑप्शन में पेश किया गया है. ये फोन 4GB + 64GB वेरिएंट में यूरोप और UK में भी उपलब्ध है.
उम्मीद की जा रही है कि भारत में इस फोन की कीमत 45,000 रुपये तक रखी जा सकती है. Nokia XR20 के लिए भारत में प्री-बुकिंग की शुरुआत 20 अक्टूबर से की जाएगी.
Nokia XR20 के स्पेसिफिकेशन्स
चूंकि, ये फोन पहले से ही कई बाजारों में उपलब्ध है. इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन्स हमें मालूम हैं. इसमें Adreno 619 GPU के साथ क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480 प्रोसेसर दिया गया है. इसकी बैटरी 4,630mAh की है और यहां 18W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है.
ये Android 11 OS पर चलता है और इसमें 550 nits पीक ब्राइटनेस के साथ 6.67-इंच FHD+ (1080 × 2400 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है. फोटोग्राफी के लिए इसके रियर में 48MP प्राइमरी कैमरा और 13MP वाइड एंगल कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में 8MP का कैमरा मौजूद है.